Abu dhabi Mandir: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा समय में संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार को अबू धाबी स्थित शेख जाएद स्टेडियम में लोगों को संबोधित किया. लोगों के बीच यहां उनका जबर्दस्त क्रेज भी देखने को मिला. बारिश की वजह से लोगों के टिकटों में कटौती की गई थी. इसके बावजूद स्टेडियम पूरा भरा रहा. 


पीएम मोदी की लोकप्रियता को इसी बात से समझा सकता है कि 'अहलान मोदी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए व्हीलचेयर पर एक महिला भी दुबई से यहां पहुंची थी. महिला का कहना है, 'मेरा देश मेरी प्रेरणा है. मैं भारत से प्यार करती हूं. यहां मैं 48 साल से रह रही हूं. फिर भी दिल में हिंदुस्तान बसा हुआ है. यह बात महिला ने NDTV के साथ हुई बातचीत के दौरान कही.


महिला ने आगे कहा, 'कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले 2 दिन पहले तक मैं यही सोच रही थी कि क्या पहनूं… मेरे नाखून, मेरी अंगूठियां, मेरी बिंदी, मेरा दुपट्टा, सब कुछ, पूरी तरह से हिंदुस्तानी दिखे. महिला ने कहा, 'कार्यक्रम के दौरान मुझे बहुत मजा आएगा. मैं व्हीलचेयर पर डांस करूंगी.'


इससे पहले पीएम मोदी का अबू धाबी पहुंचने पर वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले से लगाया और जोश के साथ हाथ मिलाया. बता दें करीब 35 लाख भारतीय प्रवासी संयुक्त अरब अमीरात में रहते हैं, जो यहां की आबादी का लगभग 35 प्रतिशत है. 


इंडियन पीपल फोरम के अध्यक्ष और 'अहलान मोदी' कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जितेंद्र वैद्य ने भाषण से पहले कहा अभी गेट नहीं खुले हैं, लेकिन इस स्टेडियम के हर गेट पर लोग पहले से ही खड़े हैं. मैं यह गारंटी के साथ कह सकता हूं कि जब भी लोग देश के बाहर पीएम मोदी के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम को याद करेंगे तो 'अहलान मोदी' को जरुर याद किया जाएगा.'


यह भी पढ़ें- इमरान खान अब शहबाज या बिलावल भुट्टो किस पार्टी से सरकार बनाने के लिए करेंगे गठबंधन, पूर्व PM ने दिया बड़ा बयान