Viral: बंजी जंपिग और पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचर लोगों को काफी पसंद आते हैं. कई बार लोग दोस्तों को दिखाने के चक्कर में जोखिम उठा लेते हैं. हालांकि इन एडवेंचर्स के चक्कर में कई बार लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है राफेल डॉस सैंटोस के साथ, जो अपने तलाक का जश्न मानते हुए हादसे का शिकार हो गए. 


पुर्तगाल के 22 वर्षीय राफेल अपने तलाक का जश्न मनाने के लिए ब्राजील की सैर पर निकले थे. राफेल ने बंजी जंपिग करने का प्लान बनाया. लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनका जश्न उन्हें इस हाल में ले आएगा. दरअसल, राफेल ने जैसे ही 70 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई. उनकी रस्सी टूट गई और वह देखते देखते गहरी खाई में जा गिरे. मौके पर मौजूद बचावकर्मियों ने उन्हें खाई में ढूढ़ निकाला, जहां वह दर्द से तड़प रहे थे. आनन फानन राफेल को अस्पताल ले जाय गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि 22 वर्षीय युवक की गर्दन और रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है. 


अपनी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के लिए कूदने से पहले राफेल ने अपने चचेरे भाई से मजाक भी किया था कि शायद यह रस्सी उसका वजन नहीं सह पाएगी. स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह घटना तीन महीने पहले 11 फरवरी को हुई थी. तब राफेल बंजी जंपिग के लिए ब्राजील स्थित कैंप मैग्रो के लागोआ अजुल गए थे. 


तलाक से बेहद खुश थे राफेल 


घटना को लेकर पीड़ित युवक ने बताया कि मैं अपने तलाक के बाद बेहद खुश था. मैं हर संभव तरीके से जीवन का आनंद लेना चाहता था. राफेल अपने 22वें जन्मदिन से तीन दिन पहले अपने चचेरे भाई और एक दोस्त के साथ ब्राजील स्थित कैंप मैग्रो के लागोआ अजुल गए थे. तभी यह हादसा हुआ. 


अब, लगभग तीन महीने बाद, कई फिजियोथेरेपी और इलाज के बाद राफेल बहुत हद तक अपनी चोटों से उबार चुके हैं. हालांकि अब भी वह चल नहीं पा रहे हैं. इससे पहले भी बंजी जंपिग और पैराग्लाइडिंग के दौरान लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: King Charles Coronation: ताजपोशी से पहले ब्रिटेन में विवाद, राजशाही का विरोध कर रहे छह लोग गिरफ्तार