Traffic Index: मुंबई नहीं, भारत के इस शहर में रेंग रहे वाहन, टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स ने किया खुलासा
Traffic Index: टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स ने दुनिया के 387 शहरों का यात्रा में लगने वाला टाइम निकाला है. दुनिया के टॉप 10 धीमी ट्रैफिक वाले शहरों में भारत के दो शहर शामिल हैं.
Traffic Index: टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की राजधानी लंदन गाड़ी चलाने के मामले में दुनिया का सबसे धीमा शहर है, साल 2023 में यहां की औसत गति 14 किमी प्रति घंटा रही. एम्स्टर्डम स्थित लोकेशन बेस्ड टॉमटॉम की रिपोर्ट से पता चला है कि बेंगलुरु और पुणे दो भारतीय शहर भी सबसे खराब यातायात वाले शहरों की सूची में हैं.
टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स ने छह महाद्वीपों के 55 देशों के 387 शहरों का एवरेज ट्रैफिक टाइम काउंट किया है. यात्रा का समय, फ्यूल लागत और CO2 उत्सर्जन के आधार पर मूल्यांकन किया गया है. इस रिसर्च में 600 मिलियन से अधिक कार और स्मार्टफ़ोन का डेटा लिया गया है.
सबसे खराब ट्रैफिक वाले शहरों में बेंगलुरु और पुणे
विश्व के टॉप 10 धीमी ट्रैफिक वाले शहरों में बेंगलुरु छठवें और पुणे सातवें स्थान पर रहा. टॉमटॉम ट्रैफिक ने यह आंकड़ा साल 2023 में किए गए रिसर्च के आधार पर दिया है. टॉमटॉम की रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु में 2023 में प्रति 10 किमी की यात्रा का औसत समय 28 मिनट 10 सेकंड था, जबकि पुणे में यह 27 मिनट 50 सेकंड था.
भारत के आईटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरु को आयरलैंड की राजधानी डबलिन के बाद 2023 में दूसरा सबसे भीड़भाड़ वाला शहर नामित किया गया. पिछले साल बेंगलुरु में यात्रा करने के लिए सबसे खराब दिन 27 सितंबर था. इस दिन 10 किमी ड्राइव करने में औसत यात्रा का समय 32 मिनट दर्ज किया गया था.
दिल्ली, मुंबई भी ट्रैफिक से प्रभावित
टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स में दिल्ली (44) और मुंबई (52) नंबर पर रहा. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 2023 में 10 किमी की दूरी तय करने में औसतन 21 मिनट 40 सेकंड और मुंबई में 21 मिनट 20 सेकंड का समय लगा.
लंदन, डबलिन और टोरंटो की सबसे धीमी चाल
टॉमटॉम की रिपोर्ट के अनुसार लंदन में प्रति 10 किमी की यात्रा करने में औसत 37 मिनट लगता है. इस तरह से 2023 में लंदन सबसे धीमा शहर रहा. पिछले साल डबलिन में प्रति 10 किमी की यात्रा में औसतन 29 मिनट 30 सेकंड का समय लगा था और यह सूची में दूसरे स्थान पर था. कनाडा स्थित टोरंटो में 10 किमी की यात्रा करने में 29 मिनट लगे, जो तीसरे स्थान पर रहा.
ये भी पढ़ेंः स्पेस में बनेगा नया कीर्तिमान, रूसी एस्ट्रोनोट्स आज बनाएंगे अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड