Istanbul: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हुए बम धमाके की आरोपी अहलम अबाशीर ने कबूल किया है कि उसे किसने ट्रेनिंग दी है और किस तरह वो तुर्की में घुसी. अहलम अबाशीर सीरीयाई नागरिक है और उसे पीकेके ने ट्रेनिंग दी थी. पीकेके ने उसे एक विशेष खुफिया अधिकारी के रूप में प्रशिक्षित किया था. इसके साथ ही वारदात को अंजाम देने के लिए उसने अफरीन इदलिब के जरिए अवैध रूप से तुर्की में प्रवेश किया था.
बम धमाका करने के आरोप में अहलम अबाशीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका संबंध आतंकी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी से है. इस्तांबुल में धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 80 लोग घायल हुए. महिला अहलम के अलावा इस धमाके के पीछे 2 संदिग्ध पुरुष भी शामिल थे, इनमें से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दूसरे संदिग्ध की तलाश जारी है.
पुलिस के मुताबिक, धमाका रविवार शाम करीब 4 बजकर 15 मिनट पर इस्तिकलाल स्ट्रीट में हुआ था. धमाके के समय वहां काफी भीड़ थी. धमाके में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका अंजाम देने वाली जिस संदिग्ध महिला पर शक जताया जा रहा है था वो महिला कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी की सदस्य है. ये एक कुर्दिश उग्र वामपंथी संगठन है.
धमाके बाद मची अफरा-तफरी
जिस जगह पर ब्लास्ट किया गया वो एक भीड़भाड़ वाला रास्ता है जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों में बेहद लोकप्रिय है. यहां कई दुकानें और रेस्त्रां भी हैं. ब्लास्ट के समय वहां लोगों की भीड़ थी. धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. धमाके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी. पुलिस ने पूरे इलाके में एंट्री पर रोक लगा दी. पुलिस ने इलाके को सील कर वहां लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को अपने कब्जे में लेकर उनकी छानबीन शुरू कर दी. इन सीसीटीवी फुटेज की निशानदेही पर पुलिस को धमाके में शामिल संदिग्ध लोगों की गिरफ्तार की गई.
ये भी पढ़ें: तुर्की: ऐसे आतंक फैलाकर कुर्द क्या ले लेंगे अपना अलग देश?