Coronavirus: महामारी के कारण दुनिया में 10 लाख मौत से ज्यादा है वास्तविक आंकड़ा: WHO
WHO ने कहा है कि कोरोना के चलते आधिकारिक आंकडों से ज्यादा मौत है.टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस संयुक्त राष्ट्र आम महासभा को संबोधित कर रहे थे.
कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आकर मरनेवालों का वैश्विक आंकड़ा दस लाख से ज्यादा हो सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने बुधवार को कहा कि 10 लाख मौत की तो आधिकारिक पुष्टि है. जिनकी जिंदगी नए वायरस ने छीन ली. मगर वास्तविक आंकड़ा निश्चित रूप से बड़ा है.
'कोविड के कारण 10 लाख मौत से ज्यादा बड़ा है आंकड़ा'
टेड्रोस संयुक्त राष्ट्र आम महासभा के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हजारों लोग पूरी दुनिया में अस्पतालों में रहकर जिंदगी से संघर्ष कर रहे हैं. मंगलवार को कोविड-19 के चलते दुनिया भर में मौत की तादाद दस लाख पहुंच गई थी. कोरोना वायरस महामारी को नौ महीने हो चुके हैं. महामारी के चलते दुनिया की अर्थव्यस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जांच और इलाज बढ़ाने के लिए सभी देशों को एक साथ आने का आह्वान किया. उन्होंने ये भी कहा कि हर जगह और सभी तक वैक्सीन की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक साथ काम करना हर देश के राष्ट्रीय और आर्थिक हित में है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने साथ मिलकर काम करने पर दिया जोर
उन्होंने बताया कि कोवाक्स कार्यक्रम के जरिए हम अपने उद्देश्य तक पहुंच सकते हैं. गुटेरेस ने ऐक्ट एक्सीलेटर कार्यक्रम से महामारी को काबू करने और विश्वास बहाली में मदद मिलने की भी बात कही. इससे पहले सोमवार को WHO के स्वास्थ्य अधिकारियों ने आशंका जाहिर की थी कि दुनिया को 'कुछ और समय के लिए कोविड-19 के साथ' रहना पड़ेगा. उन्होंने विश्व के नेताओं और स्वास्थ्य अधिकारियों से जांच और स्वास्थ्य तंत्र को सुधारने पर ध्यान देने को कहा था. प्रेस कांफ्रेंस में टेड्रोस ने दुनिया भर में 120 मिलियन रैपिड कोरोना वायरस टेस्ट भेजने का समझौता किया था. ये रैपिड कोरोना वायरस टेस्ट खास कर निम्न और मध्यम आय वाले देशों को भेजा जाएगा.