Donald Trump Case: 'मुझे कॉल करो अगर...', स्टॉर्मी डेनियल्स का डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी के लिए मैसेज, बोलीं- मेलानिया के लिए लग रहा बुरा
Donald Trump Stormy Daniels Case: डोनाल्ड ट्रंप पर एडल्टों फिल्मों की एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स को 2016 में मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने का आरोप लगा था.
Donald Trump Case: एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) के लिए एक मैसेज भेजा है. 16 सेकेंड के वीडियो मैसेज में डेनियल्स को ये कहते हुए देखा जा सकता है कि अगर मेलानिया ट्रंप को संभावित तलाक की सुनवाई में डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ गवाही देने की आवश्यकता है तो वह उनसे संपर्क कर सकती हैं, वे मदद के लिए तैयार हैं. ये मैसेज द इंडिपेंडेंट की ओर से पोस्ट किया गया है.
ट्रंप परिवार या अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की तरफ से अपने पति को तलाक देने को लेकर कोई बयान नहीं आया है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर 2016 में एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए 1,30,000 अमेरिकी डॉलर देने का आरोप लगा है. आरोप है कि डेनियल्स से कहा गया था कि वे ट्रंप के साथ रहे अपने कथित संबंधों के बारे में कोई खुलासा न करे.
डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हैं आरोप तय
इस मामले में ट्रंप को मंगलवार (4 अप्रैल) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. उन पर स्टॉर्मी डेनियल्स वाले मामले के साथ-साथ कोर्ट में कुल 34 आरोप तय किए गए थे. स्टॉर्मी डेनियल्स ने दावा किया था कि 2006 में ट्रंप के साथ उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. उन्होंने कहा कि वह मेलानिया ट्रंप के लिए बुरा महसूस करती हैं. उन्होंने कहा कि मुझे कॉल करें अगर आपको (मेलानिया ट्रंप) अपने तलाक पर गवाही देने के लिए मेरी जरूरत है.
मेलानिया ट्रंप रही हैं पूर्व मॉडल
डोनाल्ड ट्रंप ने 1998 में अपनी वर्तमान पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ डेटिंग शुरू की थी. 2005 में उन्होंने शादी की थी. मेलानिया ट्रंप एक स्लोवेनियाई अमेरिकी पूर्व मॉडल और बिजनेसवुमेन हैं, जिन्होंने 2017 से 2021 तक अमेरिका की फर्स्ट लेडी के रूप में सेवा की.
ट्रंप के बचाव में उतरी स्टॉर्मी
इस बीच, स्टॉर्मी ने ये भी कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ आरोप ऐसे हैं कि उन्हें जेल भेजा जाए. डेनियल्स ने ये भी कहा कि अगर उनके खिलाफ दूसरे मामलों में आरोप गंभीर हैं और जांच में वे दोषी पाए जाते हैं तो फिर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. ट्रंप ने डेनियल्स के साथ संबंध होने से इनकार किया है, लेकिन पैसे देने की बात स्वीकारी है.
ये भी पढे़ं-