Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान पर आतंकी संगठन तालिबान के कब्जे के बाद अब वहां की स्थिति पहले की तुलना में काफी बदल चुकी है. भारी संख्या में लोग वहां से जान बचाकर भाग चुके हैं जबकि कई वहां से निकलने में अभी भी लगे हुए हैं. अधिकतर देशों ने दूतावास को बंद कर दिया है तो जर्मनी समेत कुछ देशों ने वहां पर आर्थिक सहयता बंद करने के एलान किया है.
इस बीच, ताजिकिस्तान स्थित अफगानिस्तान के दूतावास ने इंटरपोल से अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति को पकड़ने की गुहार लगाई है. तुलु न्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि दूतावास ने कहा कि लोगों का धन चुराकर भागने के आरोपी अशरफ गनी, हमदल्लाह मोहिब और फैजल महमूद फाजली को हिरासत में लिया जाए, ताकि अफगानिस्तान के पैसे वापस किए जाएं.
तुलु न्यूज़ ने बताया कि ताजिकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत महम्मद जाहिर अझबर ने कहा कि संविधान के मुताबिक, राष्ट्रपति की गैर-मौजूदगी, उनके भागने या फिर निधन की सूरत में उप-राष्ट्रपति ही कार्यवाहक राष्ट्रपति बनेंगे. इस वक्त अमरुल्लाह सालेह कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं. इसके साथ ही, ताजिकिस्तान के दूतावास में अशरफ गनी की तस्वीर हटाकर कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह की तस्वीर लगाई गई है.
सूत्रों के मुताबिक, अशरफ गनी ने अब यूएई की राजधानी अबु धाबी में शरण ली है. वो अबु धाबी में ही रहेंगे. इससे पहले रूस की सरकारी मीडिया ने दावा किया था कि अफगानिस्तान से भागते हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने हेलीकॉप्टर में ठूंस-ठूंस कर नकदी भरी, लेकिन जगह की कमी के कारण नोटों से भरे कुछ बैग रनवे पर ही छोड़ने पड़ गये. रूस की आधिकारिक मीडिया ने सोमवार को एक खबर में यह दावा किया था.
इस बीच तुलु न्यूज़ ने जानकारी दी कि तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के सदस्य अनस हक्कानी ने आज काबुल में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मुलाकात की. अफागानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अशरफ गनी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने स्पुतनिक एजेंसी से बात करते हुए बताया कि उन्होंने ऐसा खून खराबा रोकने के लिए किया. बीते रविवार को वो देश छोड़कर चले गए.
ये भी पढ़ें:
Ashraf Ghani News: अफगानिस्तान छोड़ने के बाद आखिर कहां हैं अशरफ गनी, सामने आई ये बड़ी जानकारी