Taliban Burn Afghan Musician's Instrument: अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज होने के बाद से ही तालिबान (Taliban) एक के बाद एक नए फरमान जारी कर क्रूरता की हद पार करता जा रहा है. तालिबान जिन चीजों को अपनी इस्लामिक मान्यताओं के अनुकूल नहीं मानता उसमें संगीत भी शामिल है. ऐसी ही एक घटना अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत से सामने आई है, जहां तालिबान ने म्यूजिशियन के सामने ही उसके वाद्ययंत्र को आग में जला दिया.
घटना का वीडियो अफगानिस्तान के एक सीनियर पत्रकार अब्दुलहक ओमेरी ने पोस्ट किया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अपने वाद्ययंत्र को आग में जलता देख म्यूजिशियन के चेहरे पर मायूस साफ दिख रही है. हालांकि, तालिबान हंसते और मजाक बनाते दिख रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करते हुए सीनियर पत्रकार अब्दुलहक ओमेरी ने लिखा है, "तालिबान म्यूजिशियन के म्जूजिकल इंस्ट्रूमेंट को जला रहे हैं और स्थानीय म्यूजिशियन रो रहा है. यह घटना अफगानिस्तान के जजई अरूब जिले के पख्तिया प्रांत की है."
इससे पहले तालिबान ने वाहनों में संगीत पर प्रतिबंध लगाया था. वहीं, तालिबान ने शादियों में लाइव संगीत (live music) पर भी पाबंदी लगा दी थी, साथ ही पुरुष और महिलाओं को अलग-अलग हॉल में जश्न मनाने का आदेश दिया था. अफगानिस्तान में एक होटल के मालिक ने अक्टूबर महीने में रूस की समाचार एजेंसी स्पुतनिक को ये बात बताई थी.
अफगान मीडिया के हवाले से रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने बताया है कि इन कार्रवाई के बीच तालिबान ने अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में कपड़ों की दुकानों में पुतलों के सिर काटने का भी आदेश दिया है. तालिबान कपड़ों की दुकानों में इस्तेमाल होने वाले पुतलों पर यह कहते हुए टूट पड़े कि यह शरिया कानून का उल्लंघन है.
ये भी पढ़ें-