तालिबान के कब्जे में आने के बाद से अफगानी नागरिकों का देश छोड़कर जाने का सिलसिला जारी है. अमेरिकन आर्मी के प्लेन से रोजाना हजारों की संख्या में लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा रहे हैं. शनिवार को एक अफगानी महिला ने अमेरिकन एयरफोर्स के प्लेन में बच्ची को जन्म दिया. ये प्लेन काबुल से जर्मनी पहुंचा था और यहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही इस महिला ने प्लेन में ही बच्ची को जन्म दिया. अमेरिकन एयरफोर्स ने रविवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी है. 



अपने ट्वीट में एयरफोर्स ने कहा, "एक अफगान महिला ने जर्मनी पहुंचने के कुछ समय बाद ही अमेरिकन एयरफोर्स के प्लेन में बेटी को जन्म दिया." साथ ही एयरफोर्स ने अपने ट्वीट में लिखा, "उड़ान के दौरान ही इस महिला की तबियत खराब होने लगी थी. एयरक्राफ़्ट के चालक ने विमान में एयर प्रेशर बढ़ाने के के लिए इस प्लेन को कम ऊंचाई पर उड़ाने का फैसला किया. चालक के इस कदम ने महिला की हालत बेहतर बनाए रखने और उसकी जिंदगी बचाने में मदद की."


अमेरिकन आर्मी के मेडिकल स्टाफ ने कराई डिलीवरी 


जर्मनी के Ramstein बेस पर उतरने के साथ ही, अमेरिकन आर्मी के मेडिकल स्टाफ ने प्लेन के कार्गो होल्ड में बच्चे की डिलीवरी कराई. आर्मी ने अपने ट्वीट में बताया, "इसके बाद मां और बच्चे दोनों को नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया. जहां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.   


अमेरिकन आर्मी ने इस घटना की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं. इन तस्वीरों में स्ट्रेचर पर लेटी हुई अफगान महिला को आर्मी के जवान प्लेन से उतारकर दक्षिण-पश्चिम जर्मनी स्थित बेस कैम्प में ले जाते दिख रहे हैं.


जुलाई के अंत से अब तक निकाले जा चुके हैं करीब 30 हजार लोग 


बता दें कि, 'द हिल' की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के कब्जे में आने के बाद से अब तक अमेरिकन आर्मी ने अफगानिस्तान से करीब 25,100 लोगों और जुलाई के अंत से करीब 30 हजार लोगों को बाहर निकाला है.


यह भी पढ़ें  


जातीय जनगणना: नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार का प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी से मिलने पहुंचा, 10 दलों के 11 नेता शामिल


India Corona Updates: 160 दिन में आए सबसे कम कोरोना के नए केस, कुल 25,072 में 40 फीसदी केस सिर्फ केरल में दर्ज