(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Taliban: अफगानिस्तान में महिला संचालित रेडियो स्टेशन फिर से शुरू, रमजान में संगीत बजाने पर लिया गया था एक्शन
Taliban In Afghanistan: इस्लामिक अमीरात के कानून और नियमों का पालन करने, किसी भी प्रकार के संगीत के प्रसारण पर रोक को लेकर सहमति जताने के बाद रेडियो स्टेशन का प्रसारण बहाल करने की अनुमति दे दी गई है.
Afghanistan: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. अभी हाल ही में एक महिलाओं द्वारा संचालित अफगान रेडियो स्टेशन को बंद कर दिया गया था. अब इस रेडियो स्टेशन को फिर से शुरू कर दिया गया है. महिलाओं द्वारा संचालित इस रेडियो स्टेशन को पवित्र रमजान महीने के दौरान संगीत बजाने की वजह से बंद किया गया था. इसकी चौतरफा आलोचना हुई थी.
महिलाओं द्वारा संचालित अफगान रेडियो स्टेशन को पुनः शुरू किए जाने को लेकर तालिबान के एक अधिकारी ने जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस रेडियो स्टेशन को बंद किया गया था उसका नाम सदाई बनोवन है, जिसका अर्थ होता है 'महिलाओं की आवाज'. अफगानिस्तान बदख्शन प्रांत में इसकी शुरुआत दस साल पहले हुई थी. इस रेडियो स्टेशन में कुल आठ स्टाफ थे, जिनमें छह महिला कर्मचारी थीं.
डियो स्टेशन को फिर से शुरू किए जाने के फैसले पर बदख्शन में सूचना एवं संस्कृति निदेशक मोईजुद्दीन अहमदी ने कहा कि इस्लामिक अमीरात के कानून और नियमों का पालन करने, किसी भी प्रकार के संगीत के प्रसारण पर रोक को लेकर सहमति जताने के बाद रेडियो स्टेशन को प्रसारण बहाल करने की अनुमति दे दी गई है.
क्यों बंद किया गया था रेडियो स्टेशन
आरोप था कि महिलाओं द्वारा संचालित इस रेडियो स्टेशन ने रमजान के दौरान गाने और संगीत बजाकर कई बार इस्लामी अमीरात के कानूनों और नियमों का उल्लंघन किया. तब मोईजुद्दीन अहमदी ने कहा था कि अगर यह रेडियो स्टेशन इस्लामी अमीरात की नीति को स्वीकार करता है और गारंटी देता है कि वह ऐसी हरकत दोबारा नहीं दोहराएगा, तब हम इस पर से प्रतिबन्ध हटाने का विचार करेंगे.
रेडियो स्टेशन ने रखा था अपना पक्ष
रेडियो स्टेशन की प्रमुख नाजिया सोरोश ने रेडियो स्टेशन बैन किए जाने के बाद भी कहा था कि हमने किसी तरह के कानूनों का उल्लंघन नहीं किया. हमारे स्टेशन पर एक्शन लेने की कोई जरूरत नहीं थी. हमें टारगेट किया गया है.
ये भी पढ़ें: Cobra in Plane: 11000 फुट की ऊंचाई पर पायलट को सीट के नीचे दिखा कोबरा सांप, ऐसे बची जान