(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Afghanistan Blast: अफगानिस्तान के मस्जिद में हुआ धमाका, जानिए ताजा हालात
Afghanistan: अफ़ग़ानिस्तान के एक मस्जिद में धमाका हुआ. पिछले साल दिसंबर के शुरुआती हफ्तों में एक्सचेंज मार्केट में भी जोरदार धमाका हुआ था.
Afghanistan Mosque Blast: अफ़ग़ानिस्तान के फरयाब के मायमाना में एक मस्जिद में धमाका हुआ है. हालांकि अभी तक ये मालूम नहीं चल पाया है कि कितना नुकसान हुआ है. अफगानिस्तान में आए दिन बम धमाके हो रहे हैं. पिछले ही महीने 11 जनवरी को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित विदेश मंत्रालय के गेट के पास बम धमाका हुआ था. इस धमाके में 20 लोगों की जान चली गई थी. काबुल में हुए बम धमाके के बाद से अफगानिस्तान सरकार ने विदेश मंत्रालय की सुरक्षा बढ़ा दी थी. गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
पिछले महीने जनवरी में काबुल विदेश मंत्रालय के गेट के पास हुए बम धमाके के पहले भी 4 जनवरी को काबुल के एयपोर्ट पर बम धमाका हुआ था. उस बम धमाके में लगभग 10 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 8 लोग घायल हो गए थे. ये बम धमाका आर्मी एयरपोर्ट के मेन गेट के पास हुआ था. अफगानिस्तान में हो रहे बम धमाके के बारें में बात किया जाए तो कई महीनों से देश में धमाके हुए हैं.
तालिबान की सरकार है
अफगानिस्तान में इस वक्त तालिबान की सरकार है. इस दौरान अफगानिस्ता की राजधानी काबुल में चीनी होटल में बम धमाका हुआ था. तालिबान ने अफगानिस्तान पर दो साल पहले 2021 के अगस्त में कब्जा किया था. इस्लामिक स्टेट की अफगान शाखा से जुड़े समूहों ने वहां पर मौजूद हजारा, अफगान शिया, सूफियों और दूसरे को निशाना बनाकर हमला किया था. वहीं पिछले साल 6 दिसंबर को भी जलालाबाद बल्ख में करेंसी एक्सचेंज मार्केट में जोरदार विस्फोट हुआ था.
हमले की जिम्मेदारी
अफगानिस्तान में 28 दिसंबर को उत्तरी ताखर प्रांत की राजधानी तालुकान में विस्फोट हुआ था. इस घटना में चार लोग घायल हो गए थे. वहीं 13 दिसंबर को भी हमला किया गया था. अब तक जो भी हमलें काबुल में होते हैं, उसकी जिम्मेदारी ISIS लेता है. हालांकि, आज हुए बम धमाके को लेकर कोई भी ऐसी जानकारी नहीं आयी है, जिसमें हमले की जिम्मेदारी लेनी की बात हो.