Afghanistan Blast: अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में भीषण ब्लास्ट, 16 लोग हुए घायल
Afghanistan Blast: अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में एक जोरदार विस्फोट हुआ है, जिसमें 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस ब्लास्ट को लेकर अभी तक अधिकारियों ने कोई बयान नहीं दिया है.
![Afghanistan Blast: अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में भीषण ब्लास्ट, 16 लोग हुए घायल Afghanistan Blast 16 injured after heavy explosion rocks Baghlan Afghanistan Blast: अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में भीषण ब्लास्ट, 16 लोग हुए घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/d01599117e0447268531e960912b4d0b1685187371643653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Afghanistan: अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में शनिवार को एक भीषण विस्फोट देखने को मिला, जिसमें 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस ब्लास्ट की पुष्टि खामा प्रेस ने की है. रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट उत्तरी अफगानिस्तान के बघलान प्रांत के पोल-खोमरी शहर में हुआ. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया. अफगान प्रकाशन के अनुसार, तालिबान के अधिकारियों ने अभी तक विस्फोट पर कोई बयान नहीं दिया है. इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति या समूह ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी नहीं ली है. अचानक हुए ब्लास्ट के बाद से शहर में दहशत का माहौल है.
तालिबान के कब्जे के बाद बढ़े हमले
बताते चलें कि तालिबान के कब्जे के बाद से इस तरह की घटनाएं आए दिन देखने को मिलती हैं. इससे पहले इसी तरह की घटना की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट या दाएश ने ली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)