Afghanistan: अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में शनिवार को एक भीषण विस्फोट देखने को मिला, जिसमें 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस ब्लास्ट की पुष्टि खामा प्रेस ने की है. रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट उत्तरी अफगानिस्तान के बघलान प्रांत के पोल-खोमरी शहर में हुआ. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया. अफगान प्रकाशन के अनुसार, तालिबान के अधिकारियों ने अभी तक विस्फोट पर कोई बयान नहीं दिया है. इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति या समूह ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी नहीं ली है. अचानक हुए ब्लास्ट के बाद से शहर में दहशत का माहौल है. 


तालिबान के कब्जे के बाद बढ़े हमले 


बताते चलें कि तालिबान के कब्जे के बाद से इस तरह की घटनाएं आए दिन देखने को मिलती हैं. इससे पहले इसी तरह की घटना की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट या दाएश ने ली थी. 


ये भी पढ़ें: Third World War: पुतिन के परमाणु हथियार पहुंचे बेलारूस, निशाने पर यूरोप के कई शहर, छिड़ सकता है थर्ड वर्ल्ड वॉर!