Afghanistan: अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में धमाका, टीटीपी कमांडर उमर खालिद समेत कई आतंकी मारे गए
Afghanistan Blast: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीटीपी का कमांडर (TTP Commander) अपने साथियों के साथ एक बैठक के लिये प्रांत के बीरमल जिले में जा रहे थे, तभी उनका वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया.
Afghanistan Blast News: अफगानिस्तान में एक बार फिर से धमाका हुआ है. पूर्वी अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एक रहस्यमय धमाके में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक शीर्ष कमांडर उमर खालिद खुरासानी (Omar Khalid Khorasani) मारा गया है. इसके अलावा तीन और प्रमुख आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. पाकिस्तानी मीडिया में आई एक खबर में सोमवार को यह जानकारी दी गई
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर में कहा गया कि अफगान अधिकारियों और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, खुरासानी समेत आतंकी संगठन के टॉप कमांडरों को लेकर जा रहे वाहन को रविवार को रहस्यमय विस्फोटक उपकरण से निशाना बनाया गया
अफगानिस्तान में रहस्मयी धमाके में आतंकी ढेर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीटीपी का कमांडर अपने साथियों के साथ एक बैठक के लिये प्रांत के बीरमल जिले में जा रहे थे, तभी उनका वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया. अखबार ने एक वरिष्ठ अफगान अधिकारी के हवाले से कहा कि वाहन में सवार सभी लोगों की धमाके में मौत हो गई. अखबार ने कहा कि इनमें शीर्ष टीटीपी कमांडर जैसे अब्दुल वली मोहमंद, मुफ्ती हसन और हफीज दौलत खान शामिल थे.
उमर खालिद पर था 1 करोड़ का इनाम
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रविवार को जब टीटीपी (TTP) नेताओं का वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आया, तब वे परामर्श के लिये जा रहे थे. मोहमंद कबायली जिले से आने वाले खुरासानी को टीटीपी का शीर्ष कमांडर माना जाता था. आतंकी समूह टीटीपी समूचे पाकिस्तान (Pakistan) में शरिया कानून लागू करना चाहता है. टीटीपी कमांडर (TTP Commander) उमर खालिद खुरासानी (Omar Khalid Khorasani) पर एक करोड़ रुपये का इनाम था.
ये भी पढ़ें:
Explained: गाजा में इजराइल ने फिलिस्तीनियों को कैसे किया तबाह, आखिर क्या है पूरा विवाद