क्या काबुल एयरपोर्ट पर दर्जनों कुत्तों को छोड़कर चले गए अमेरिकी सैनिक? जानें पेंटागन का जवाब
Dogs Left At Kabul Airport: रिपोर्ट्स में ये दावे किए जा रहे हैं कि अमेरिकी सैनिक काबुल एयरपोर्ट छोड़ने से पहले दर्जनों कुत्तों को तालिबान के भरोसे छोड़ गए हैं, जो मारे जाने का इंतजार कर रहे हैं.
Dogs Left At Kabul Airport: अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान की धरती से सोमवार को पूरी तरह वापसी कर ली. पहले से तय समय-सीमा 31 अगस्त से पहले ही वे काबुल एयरपोर्ट छोड़कर चले गए. इस बीच, रिपोर्ट्स में ये दावे किए जा रहे हैं कि अमेरिकी सैनिक काबुल एयरपोर्ट छोड़ने से पहले दर्जनों कुत्तों को तालिबान के भरोसे छोड़ गए हैं, जो मारे जाने का इंतजार कर रहे हैं.
पेंटागन ने उन रिपोर्ट्स को 'गलत' करार दिया है और कहा कि अमेरिकी सेना ने हवाई अड्डे पर किसी भी कुत्ते को नहीं छोड़ा. पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो सेना के नहीं हैं.
To correct erroneous reports, the U.S. Military did not leave any dogs in cages at Hamid Karzai International Airport, including the reported military working dogs. Photos circulating online were animals under the care of the Kabul Small Animal Rescue, not dogs under our care.
— John Kirby (@PentagonPresSec) August 31, 2021
सोशल मीडिया पर एक हेलीकॉप्टर के सामने पिंजरों के अंदर कुत्तों की एक तस्वीर वायरल होने के बाद ये रिपोर्ट सामने आई. पेंटागन ने दावा किया कि वे कुत्ते अमेरिकी सेना के नहीं थे. जॉन किर्बी ने कहा कि काबुल स्मॉल एनिमल रेस्क्यू की हिरासत में वे कुत्ते रखे गए थे.
किर्बी ने कहा- "गलत रिपोर्ट को ठीक करने के लिए, अमेरिकी सेना ने हामिद करज़ई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिंजरों में किसी भी कुत्ते को नहीं छोड़ा, जिसमें सैन्य काम करने वाले कुत्ते भी शामिल थे. ऑनलाइन प्रसारित होने वाली तस्वीरें काबुल स्मॉल एनिमल रेस्क्यू की देखरेख में जानवरों की थीं, न कि हमारी देखरेख वाले कुत्ते थे.”
To correct erroneous reports, the U.S. Military did not leave any dogs in cages at Hamid Karzai International Airport, including the reported military working dogs. Photos circulating online were animals under the care of the Kabul Small Animal Rescue, not dogs under our care.
— John Kirby (@PentagonPresSec) August 31, 2021
ये भी पढ़ें: