Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बदलते हालातों देखते हुए केंद्र सरकार ने भारत में एंट्री के लिए वीजा आवेदनों को तेजी से ट्रैक करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिक वीजा (ई-वीजा) की शुरुआत की है. अभी भी कई भारतीय अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. वीजा आवेदन प्रक्रिया में कम समय लगने और आसान होने से यह मददगार होगी. इस वीजा एप्लीकेशन के तहत अफगानी नागरिक भी आवेदन कर सकते हैं. इस वीजा योजना के तहत 6 महीने का वीजा दिया जाएगा. यह वीजा सुरक्षा पहलुओं का ध्यान रखते हुए दिया जाएगा.
 
ई- वीजा के लिए ऐसे करें अप्लाई



  • सबसे पहले इस यूआरएल indianvisaonline.gov.in/evisa/Registration पर क्लिक करें.

  • इसके बाद वीजा कैटेगरी "Emergency X-Misc Visa" पर जाएं.

  • यदि लिंक एप्लीकेशन पेज पर रीडायरेक्ट नहीं करता है  तो होमपेज पर  "For eVisa by Bureau of Immigration, Apply here" पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपको  "Apply here for e-visa" पर क्लिक करना होगा.

  • एप्लीकेशन पेज पर बेसिक डिटेल्स भरने पर  जरूरी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट पॉप-अप पर दिखाई देगी.

  • बचा हुआ फॉर्म भरते समय रेफरेंस के लिए इस टेक्स्ट कॉपी करें या उसका स्क्रीनशॉट ले लें.

  • बेसिक डिटेल्स को पूरा करने के बाद  अगले पेज में आवेदक की डिटेल्स भरनी होती हैं.

  • इस बात का भी ध्यान रखें कि हर आवेदन के लिए भारत में रेफरेंस वाले एक व्यक्ति और अफगानिस्तान में एक रेफरेंस वाले एक व्यक्ति के नाम, फोन नंबर और एड्रेस की आवश्यकता होती है.

  • यह वीजा फ्री है. इस वीजा के लिए कोई एप्लीकेशन नहीं देनी होती है.


पहले वीजा लेने के लिए इंडियन मिशन में आना पड़ता था
गौरतलब है कि पहले अफगानिस्तान में इंडियन मिशन के जरिए वीजा लेने के लिए अफगानियों को भारतीय मिशन तक आना पडता था. जहां साक्षात्कार के बाद उन्हें वीजा दिए जाते थे, लेकिन नई व्यवस्था के तहत उन लोगों को वीजा प्रदान किया जाएगा जो सुरक्षा पहलुओं में खरे उतरेंगे.
 
यह भी पढ़ें-


महिलाओं के साथ तालिबान नहीं करेगा कोई भेदभाव, इस्लामी कानून के तहत दिए जाएंगे अधिकार


तालिबान असैन्य नागिरकों को 'सुरक्षित मार्ग' उपलब्ध कराने पर सहमत: व्हाइट हाउस