Afghanistan Crisis: अमेरिकन एंबेसी ने अफगानिस्तान में मौजूद अपने देश के नागरिकों के लिए एक और एडवाइजरी जारी कर दी है. अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा को खतरा देखते हुए उन्हें काबुल एयरपोर्ट की तरफ ट्रैवल ना करने की हिदायत दी गई है. साथ ही इस एडवाइजरी में कहा गया है कि, अमेरिका के जो भी लोग एयरपोर्ट के अलग अलग गेटों पर मौजूद हैं वो वहां से तुरंत निकल जाएं. 


काबुल में मौजूद अमेरिकन एंबेसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के खतरे को देखते हुए हम उन्हें यहां ट्रैवल ना करने की एडवाइस देते हैं. अमेरिका के नागरिक जो Abbey, East, North या ministry of interior gates पर मौजूद हैं, वो वहां से जल्द से जल्द निकल जाएं."


अमेरिका ने काबुल में और हमलों की जताई है आशंका 


बता दें कि अफगानिस्तान के काबुल में एयरपोर्ट के बाहर एक के बाद एक कई सीरियल धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, जिसमें 90 लोग अफगान नागरिक हैं. वहीं डेढ़ सौ से ज्यादा लोग इसमें घायल हैं. मरने वाले लोगों में अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं. जिसके बाद अमेरिका ने काबुल में और हमले होने की चेतावनी जारी की है. अफगानिस्तान को अपने कब्जे में ले चुके तालिबान ने भी अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि, वो 31 अगस्त की डेडलाइन तक यहां से अपनी सेना हटा लें. 


 व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी (Jen Psaki ) ने बताया, "अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने में अगले कुछ दिन हमारे लिए अब तक के सबसे खतरनाक दिन हो सकते हैं. " अमेरिकी सेना ने भी बताया है कि, उन्होंने तालिबान से कुछ सड़कों को बंद करने के लिए कहा है. ऐसी आशंका है कि यहां से गाड़ियों में सुसाइड बॉम्बर एयरपोर्ट की तरफ आ सकते हैं. 


एंबेसी ने अमेरिकी नागरिकों के लिए अपनी एडवाइजरी में दिए हैं ये निर्देश 





  • अपने आसपास, खास कर की जब आप भीड़ में हों नजर बनाए रखें. 

  • स्थानीय अथॉरिटी के सभी निर्देशों का पालन करें. इसमें कर्फ़्यू के दौरान आवाजाही पर लगे प्रतिबंधों का भी ध्यान रखें.

  • आपातकालीन हालात के लिए अपना प्लान तैयार रखें और ट्रेवलर चेकलिस्ट को रिव्यू करते रहें.  

  • ब्रेकिंग इवेंट्स के लिए लोकल मीडिया की खबरों को मॉनिटर करते रहें. किसी भी नई जानकारी के अनुसार अपने प्लान एडजस्ट कर लें.

  • स्मार्ट ट्रेवलर एनरोलमेंट प्रोग्राम (STEP) में रजिस्टर कर लें. यहां आपको लगातार अलर्ट मिलते रहेंगे. इमरजेंसी होने पर आप तक पहुंचना भी आसान होगा. 

  • फेसबुक और ट्विटर पर अमेरिकन एंबेसी डिपार्टमेंट को फ़ॉलो करें जिस से कि आपको लगातार अपडेट मिलते रहें.  


यह भी पढ़ें 


Ronaldo Returns Man United: रोनाल्डो के मैनचेस्टर यूनाइटेड में शामिल होने पर मुंबई पुलिस ने भी ट्विटर पर दिया मजेदार रिऐक्शन


काबुल ब्लास्ट के बाद ISIS पर अमेरिका का हमला, अफगानिस्तान के ठिकानों पर ड्रोन से किए हमले