Afghanistan Crisis: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकी और अफगानी नागरिकों को लेकर बड़ा बयान दिया है. बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि, इन लोगों को वहां से निकालने का अभियान बेहद जोखिम भरा है और इसका अंतिम नतीजा क्या होगा ये कहा नहीं जा सकता. व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉफ्रेंस में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "अमेरिकी सरकार वहां लगातार संपर्क बनाए हुए है. हमारी कोशिश है कि अफगानी नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट का एक्सेस दिलाया जा सके." 


सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हैं प्रतिबद्ध 


जो बाइडेन ने साथ ही कहा, "हर एक अमेरिकी नागरिक जो अफगानिस्तान से वापसी चाहता है उसको वापस लाया जाएगा. साथ ही मेरी सरकार उन अफगानी लोगों को भी वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है जिन्होंने अफगानिस्तान में 20 साल तक जंग के दौरान हमारा साथ दिया. इन सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए वहां 6,000 अमेरिकी सैनिक मौके पर मौजूद हैं."


शुक्रवार को जारी एक बयान में व्हाइट हाउस ने कहा, "हम 14 अगस्त के बाद से अब तक 9,000 लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित वापस ला चुके हैं. वहीं जुलाई के अंत से अब तक लगभग 14,000 लोगों को वहां से बाहर निकाला गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में वहां से अमेरिकी सेना की निगरानी में 11 चार्टर्ड फ़्लाइट रवाना की गई हैं."


हमारी क्रेडिबिलिटी पर नहीं उठ रहे हैं सवाल 


जो बाइडेन ने साथ ही कहा है कि, अफगानिस्तान से अपनी सेना की वापसी को लेकर किसी भी साथी देश ने अमेरिका की क्रेडिबिलिटी पर सवाल नहीं उठाया है. उन्होंने कहा, "दुनिया भर में हमारे किसी भी साथी देश ने इस बात को लेकर हमारी विश्वसनीयता पर सवाल नहीं उठाया है."

यह भी पढ़ें 


ED के वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह जल्द BJP कर सकते हैं ज्वाइंन, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कर चुके हैं जांच


Afghanistan Crisis: जो बाइडेन का काबुल में फंसे अमेरिकी नागरिकों से वादा, कहा- सुरक्षित घर पहुंचाएंगे