Afghanistan Crisis: अमेरिकी विदेश विभाग बोला- काबुल एयरपोर्ट से जल्द 6 हजार नागरिकों की होगी वापसी
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट पर इस वक्त 6 हजार लोग हैं जिन्हें वहां से निकालने के लिए अमेरिका की काउंसलर टीम ने सुरक्षित रखा है.
![Afghanistan Crisis: अमेरिकी विदेश विभाग बोला- काबुल एयरपोर्ट से जल्द 6 हजार नागरिकों की होगी वापसी Afghanistan Crisis US State Department said 6 thousand citizens will soon return from Kabul Airport Afghanistan Crisis: अमेरिकी विदेश विभाग बोला- काबुल एयरपोर्ट से जल्द 6 हजार नागरिकों की होगी वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/9c6995f986077f277aa458df9fdbfe26_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के 6 हजार लोग काबुल एयपोर्ट पर है जिन्हें जल्द सुरक्षित वापस लाने का प्रयास जारी है.
दरअसल, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बीते दिन एक बयान जारी करते हुए बताया कि, इस वक्त 6 हजार लोग काबुल एयपोर्ट पर हैं जिन्हें वहां से निकाल ने के लिए अमेरिका की काउंसलर टीम ने सुरक्षित रखा है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि इन सभी को जल्द एक प्लेन में सवार कर दिया जाएगा.
अब तक 7 हजार से अधिक लोगों को एयरलिफ्ट किया गया
बता दें, एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए नेड ने कहा कि, पिछले 24 घंटे में 12 C-17s विमान की मदद से करीब 2 हजार से अधिक यात्रियों को काबुल से निकाला गया है. इसके अलावा 14 अगस्त से अब तक 7 हजार से अधिक लोगों को एयरलिफ्ट किया जा चुका है.
There are 6,000 people at the airport right now who have been fully processed by our councillor team & will soon board planes: US State Dept spokesperson Ned Price
— ANI (@ANI) August 19, 2021
अमेरिकी नागरिकों को बोर्डिंग का पहला मौका
उन्होंने आगे कहा कि, विदेश विभाग एयपोर्ट के आसपास की भीड़ से जानकार है और एयपोर्ट परिसर में काउंसर लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार रक्षा विभाग के साथ मिलकर काम कर रही है. उन्होंने ये भी बताया कि अमेरिकी नागरिकों और कानूनी स्थाई निवासियों को बोर्डिंग का पहला मौका दिया जाएगा.
नेड ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि, अमेरिका काबुल में और अधिक कांसुलर को तैनात करना जारी रखा हुआ है. बता दें इससे पहले पेंटागन ने कहा था कि, काबुल एयपोर्ट पूरी तरह सुरक्षित है और फ्लाइट ऑपरेशन के लिए खुला है.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)