Afghanistan News: अफगानिस्तान में जब से तालिबान का कब्जा हुआ है, महिलाओं की जिंदगी नरक बन गई है. तालिबान की ओर से महिलाओं की आजादी को पूरी तरह से छीनने का काम किया गया है. तालिबान ने आदेश दिया है कि मुल्क में महिलाएं उच्च शिक्षा नहीं ले सकती और नौकरी नहीं कर सकती. इतना ही नहीं वे मार्केट में अकेले घूम भी नहीं सकतीं. 


इतनी पाबंदियों के बीच अब नकली तालिबानी भी जुल्म ढा रहे हैं. वह महिलाओं से लूटपाट कर रहे हैं. अफगानिस्तान की मीडिया के मुताबिक कंधार में एक नकली तालिबानी पकड़ा गया है, जो महिलाओं को लूटने का काम करता था. खबरों के मुताबिक, कंधार में एक शख्स ने खुद को तालिबान का सदस्य बताकर महिलाओं के बैग और जेवरात लूट लिए थे. 


 






तालिबानी बताकर करता था चोरी


आरोपी को एक महिला से 10 हजार डॉलर का सोना चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था. अफगानिस्तान के पत्रकार बिलाल सरवरी ने 'नकली' तालिबानी की फोटो शेयर करते हुए मामले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "खुद को एक तालिब बताते हुए वह कंधार शहर में महिलाओं को लूट रहा था. वह एक महिला से 10 हजार डॉलर का सोना चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया." आरोपी को तालिबान ने पकड़ लिया है. 


अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति


तालिबान के प्रभुत्‍व के साथ अफगानिस्‍तान में महिलाओं की चिंता बढ़ गई है. अगस्त 2021 में सत्ता में आने के बाद तालिबान ने सबसे पहले लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा को समाप्त कर दिया था. तालिबान ने लड़कियों के लिए विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है और महिलाओं को नौकरियों से निकाल दिया. हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान के दो मुख्य शहरों काबुल और मजार-ए-शरीफ में गर्भ निरोधकों की बिक्री पर रोक लगा दी है. तालिबान का दावा है कि पश्चिमी देशों ने मुस्लिमों की आबादी कम करने के लिए गर्भ निरोधकों का चलन शुरू किया है. 


ये भी पढ़ें-Taliban: अफगानिस्तान में कंडोम पर बैन, तालिबान ने मुस्लिमों के खिलाफ बताया पश्चिमी देशों की साजिश