तालिबान राज में अफगानिस्तान में गहराया वित्तीय संकट, लगभग सभी ऑनलाइन शॉपिंग सर्विस बंद
तालिबान राज में अफगानिस्तान में वित्तीय संकट खड़ा हो गया है. इस कारण यहां कई ऑनलाइन शॉपिंग सर्विस भी बंद हो गई. हाल ही में दो बड़े प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग एप भी बंद कर दिए गए.
![तालिबान राज में अफगानिस्तान में गहराया वित्तीय संकट, लगभग सभी ऑनलाइन शॉपिंग सर्विस बंद Afghanistan financial Crisis online shopping services closed after Taliban Regime तालिबान राज में अफगानिस्तान में गहराया वित्तीय संकट, लगभग सभी ऑनलाइन शॉपिंग सर्विस बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/13/4f11d44e13d741170b0aa42a302e42051663044885293209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Online Shopping Service Closed in Afghanistan: तालिबानी राज में अफगानिस्तान (Afghanistan) में लगभग सभी प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग सेवाएं (Online Shopping Services) बंद हो गई हैं. हाल ही में दो प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग सेवाओं ने भी देश में वित्तीय संकट (Financial Crisis) के कारण अपनी सेवाओं को बंद करने की घोषणा कर दी है.
तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने का लगभग एक साल पूरा होने जा रहा है. इस दौरान, देश में वैधानिक शासन न होने की वजह से काफी मुश्किल हालात हैं. अफगानिस्तान प्रशासन के अचानक पतन के परिणामस्वरूप देश में आर्थिक संकट और वित्तीय मुद्दे पैदा हो गए हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग एप क्लिक हुआ बंद
खामा प्रेस के मुताबिक एक फेमस ऑनलाइन शॉपिंग एप, click.af शनिवार शाम को बंद हो गई थी. इस एप ने 6 सालों तक सफल मार्केटिंग की लेकिन देश में उपजे हालात के चलते इसे बंद कर दिया गया है. Click.af के फेसबुक पेज पर पब्लिश मैसेज में कहा गया है कि वे अब फाइनेंशियल इश्यू के कारण एप का संचालन जारी रखने में सक्षम नहीं हैं. एप्लिकेशन के ऑपरेटर ने एक फेसबुक नोट में कहा है, "अनिश्चित आर्थिक स्थिति, पूंजी की किल्लत, और इकोनॉमिक साइकिल के ठप होने से बाजार में बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई, और Click.af कोई अपवाद नहीं है."
आने वाले वर्षों में बेहतर भविष्य की उम्मीद
क्लिक ऑनलाइन स्टोर के मालिक मसीह स्टेनकजई ने कहा कि वह अभी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा, "मुझे इसके बारे में नकारात्मक भावना देने में कोई दिलचस्पी नहीं है." स्टेनकजई ने कहा,"मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में भविष्य बेहतर होगा ताकि Click.af जैसे व्यवसाय फिर से शुरू हो सकें और फल-फूल सकें और सफल हो सकें!"
ऑनलाइन शॉपिंग सर्विस बाकल भी हुई बंद
खामा प्रेस ने बताया कि एक दिन बाद 3 साल पुराने बैकग्राउंड वाली एक अन्य ऑनलाइन शॉपिंग सर्विस, बाकल ने वित्तीय कठिनाइयों के कारण इसे बंद करने की घोषणा की. बाकल के फेसबुक पेज पर पब्लिश एक मैसेज में कहा गया है कि यह एक मीडियम साइड इंवेस्टमेंट था जो अंततः ध्वस्त हो गया क्योंकि नागरिकों की क्रय शक्ति ठप हो गई और स्थानीय बैंकों ने बैंकिंग क्षेत्र पर तालिबान द्वारा लागू सीमाओं के कारण लोगों के धन को बैंकों ने फ्रीज कर दिया.
ये भी पढ़ें
Lottery News: सैर-सपाटे पर निकले परिवार की चमकी किस्मत, लगी 2 करोड़ रुपये की लॉटरी
PnB Rock Murder: अमेरिकी रैपर की हत्या, गर्लफ्रेंड के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाते समय मारी गई गोली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)