Afghanistan News: तालिबान के कार्यवाहक सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने मंगलवार को चीन के काबुल स्थित राजदूत वांग यू से मुलाकात की. इस दौरान चीन की तरफ से लगातार मदद करने का भरोसा दिया गया. तुलु न्यूज़ (Tolo News) के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्ता नईम ने ट्वीट करते हुए कहा कि चीन ने मानवीयता सहायता के तौर पर 15 मिलियन (डेढ़ करोड़) डॉलर की मानवीय सहायता का वादा किया है. इसके साथ ही, चीन ने अफगानिस्तान के लिए लगातार मदद का भी भरोसा दिया है.


इधर, चीन ने सोमवार को अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ‘‘सक्रिय कदम’’ उठाकर युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान को सहायता प्रदान करने का आह्वान किया, जिससे देश में आर्थिक संकट को कम करने में मदद मिल सके. वहीं चीन ने तालिबान से भी कहा कि वह आतंकवादियों को अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल नहीं करने देने की अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरे. 






अफगानिस्तान की सहायता के लिए अमेरिका, विश्व से अपील


चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘अफगान तालिबान को अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरना चाहिए और सभी आतंकवादी ताकतों से ईमानदारी से अलग रहना चाहिए और उन पर नकेल कसने के लिए प्रभावी उपाय करने चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए आतंकवाद एक साझा खतरा बना हुआ है. चीन अन्य देशों के साथ काम करने के लिए तैयार है ताकि अफगानिस्तान को आतंकवाद का गढ़ और सुरक्षित पनाहगाह बनने से रोका जा सके और संयुक्त रूप से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की रक्षा की जा सके.’’


अफगानिस्तान में आर्थिक मंदी को रोकने के लिए अफगानिस्तान को सहायता की संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की अपील पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर, झाओ ने कहा कि चीन ने युद्ध प्रभावित देश को 20 करोड़ युआन (लगभग 3.1 करोड़ अमरीकी डालर) प्रदान करने की प्रतिबद्ध जतायी है जिसमें भोजन, सर्दियों के कपड़े और दवाएं शामिल हैं.


उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान को मानवीय सहायता देनी चाहिए. गत आठ सितंबर को, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अफगानिस्तान के पड़ोसियों पर पाकिस्तान द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में घोषणा की थी कि चीन युद्ध से तबाह देश को 3.1 करोड़ अमरीकी डालर की सहायता प्रदान करेगा.


झाओ ने कहा, ‘‘जब सुरक्षा की स्थिति परिपक्व होगी, तो चीन अफगानिस्तान को परियोजनाओं के निर्माण में मदद करेगा और देश की शांति, पुनर्निर्माण और विकास का समर्थन करेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह दिखाता है कि अफगानिस्तान के प्रति चीन की मैत्रीपूर्ण नीति पूरे अफगान लोगों के लिए है. यह विशेष रूप से कठिन समय में पारस्परिक सहायता की चीनी संस्कृति का भी प्रतीक है.’’


ये भी पढ़ें:


Afghanistan Crisis: चीन ने 'दोस्त' अफगानिस्तान की मदद के लिए अमेरिका और विश्व से की ये अपील


Delta Plus Variant in China: डेल्टा वेरिएंट फैलने से चीन में हड़कंप, दक्षिण पूर्वी प्रांत में दोगुने से भी ज्यादा मामले, यात्रा पर प्रतिबंध