काबुल: अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक सभा में हुए धमाके में करीब 15 लोगों की मौत हुई है. इस धमाके में 20 लोग घायल हो गए हैं. टोलो न्यूज़ ने इंटीरियर मिनिस्ट्री अफेयर्स के प्रवक्ता तारिक अरियन के बयान के हवाले से इस बात की जानकारी दी है.


टोलो न्यूज़ ने तारिक अरियन के हवाले से बताया कि विस्फोटक एक बाइक पर लोड किया गया था. गेलन जिले के अघो जन गांव में एक घर से पास इस बाइक को पार्क किया गया था जहां लोगों एक समूह इकट्ठा था. ये लोग कुरान के पाठ के लिए यहां आए थे.






आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि एक राजनीतिक समाधान के माध्यम से दशकों के संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों के बावजूद देश में हिंसा में हो रहे तेजी से वृद्धि के बीच विस्फोट हुआ.


तत्काल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता वहीदुल्लाह जुमाजादा ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि बच्चों को क्यों निशाना बनाया गया? हालांकि तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मीडिया को एक संदेश भेज कर दावा किया कि बच्चों ने इलाके में पड़ा ऐसा विस्फोटक उठा लिया था जिसमें पहले विस्फोट नही हुआ था. बच्चे उस विस्फोटक को व्यापारी के पास लेकर आए थे. जाहिद ने कहा कि 12 बच्चों की मौत हुई है.


बता दें कि इसी महीने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 15 दिसंबर को बम विस्फोट और गोलीबारी में एक उप प्रांतीय गवर्नर सहित कम से तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं देश के पश्चिम भाग में प्रांतीय परिषद के एक उपप्रमुख की भी ऐसे हमले में जान चली गयी थी.


जानिए वह कौनसा देश है जहां 1 सेकेंड भी ट्रेन लेट हो जाए तो अधिकारियों को मांगनी पड़ जाती है माफी