Afghan Media Head Assassinated: अफगानिस्तान में स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है और नए इलाकों पर तालिबानी लड़ाके कब्जा करते जा रहे हैं. इस बीच, शुक्रवार को अफगानिस्तान सरकार के मीडिया एंड इन्फॉर्मेशन सेंटर के हेड दावा खान मीनापाल की तालिबान ने हत्या कर दी. टोलो न्यूज ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि दावा खान के ऊपर अज्ञात बंदूकधारियों ने काबुल में हमला कर दिया. हाल के महीनों में पत्रकारों और अधिकार कार्यकर्ताओं पर किए गए श्रृंखलाबद्ध हमलों में हत्या की यह नई वारदात है.
यह घटना शुक्रवार की दोपहर बाद पश्चिमी काबुल के दारुल अमन रोड पर हुई है. अफगानिस्तान सरकार में मीडिया विभाग के प्रमुख से पहले दावा खान साल 2016 से लेकर 2020 तक उप-राष्ट्रपति के प्रवक्ता थे.
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया कि समूह के लड़ाकों ने दावा खान मीनापाल को मार डाला है जो स्थानीय और विदेशी मीडिया के लिए सरकार का प्रेस अभियान संचालित करते थे. मुजाहिद ने बाद में जारी एक बयान में कहा कि मेनापाल को ‘‘मुजाहिदीन के एक विशेष हमले में मारा गया’’ और ‘‘उसे उसके कामों के लिए दंडित किया गया.’’मुजाहिद ने और अधिक जानकारी नहीं दी.
मीनापाल साल 2015 में कंधार में सरकार के मीडिया एंड इन्फॉर्मेशन सेंटर के भी प्रमुख रहे हैं. वह दक्षिणी अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत के रहने वाले थे. उन्होंने काबुल यूनिवर्सिटी से लॉ एंड पॉलिटिकल साइंड में बैचलर डिग्री की थी. सरकार के लिए काम करने से पहले उन्होंने रेडियो आजादी में पत्रकार के तौर पर अपनी सेवाएं दी थी.
अफगानिस्तान पत्रकारों के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है. नागरिकों के खिलाफ हाल में किये गए कई हमलों को लेकर इस्लामिक स्टेट द्वारा दावा किया गया है, हालांकि सरकार अक्सर तालिबान को जिम्मेदार ठहराती है.
ये भी पढ़ें: बीते दो महीने में तालिबान अफगानिस्तान के किन-किन जिलों पर काबिज़ हुआ, जानिए