Attack on Chinese Engineers: पाकिस्तान के खैबरपख्तूनख्वा प्रांत में चीनी इंजीनियरों के काफिले पर हुए हमले के बाद से ड्रैगन नाराज है. इस आत्मघाती हमले में 5 चीनी इंजीनियरों समेत एक पाकिस्तानी ड्राइवर की मौत हो गई थी. पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान में बैठे टीटीपी के आतंकियों ने बीशम में हमला कराया. दूसरी तरफ चीन पाकिस्तान पर अपने इंजीनियरों की सुरक्षा का दबाव बना रहा है. गुरुवार को पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल तालिबानी अफगानिस्तान पहुंचा. राजधानी काबुल में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से चीनी इंजीनियरों पर हुए हमले का मुद्दा उठाते हुए 'सुरक्षा सहयोग' की मांग की गई.


खैबरपख्तूनख्वा में मारे गए सभी चीनी इंजीनियर दासू डैम परियोजना में काम कर रहे थे. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी पिछले सप्ताह ही कह चुके हैं कि इस हमले की योजना अफगानिस्तान में बनी है. उन्होंने अफगानिस्तान की सरकार से आरोपियों को सौंपने की मांग की थी. दूसरी तरफ तालिबानी सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तान के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. साथ ही कहा कि पाकिस्तान अपनी नाकामी छुपाने के लिए अफगानिस्तान पर आरोप लगाना बंद करे. अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, टीटीपी ने कहा वह इसमें शामिल नहीं है.


काबुल में पहुंचा पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुई हालिया मीटिंग के बारे में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जानकारी साझा की है. विदेश कार्यालय ने कहा, पीएम शहबाज शरीफ के निर्देश पर आंतरिक सचिव खुर्रम आगा ने अफगानिस्तान का दौरा किया. खुर्रम आगा की अफगान सरकार के उप मंत्री मोहम्मद नबी ओमारी के साथ बैठक हुई. इस दौरान पाकिस्तान ने चीनी इंजीनियरों पर हुए हमले में अपराधियों को पकड़ने में अफगानिस्तान से सहायता मांगी. इस दौरान तालिबान ने कहा कि वह किसी भी देश के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल नहीं होने देगा.


आतंकी हमले की जांच करेगा अफगानिस्तान
पाकिस्तान के विदेश विभाग ने बताया कि इस हमले की जांच के लिए अफगानिस्तान सहमत हुआ है. दरअसल, चीनी इंजीनियरों पर हुए हमले के बाद ड्रैगन काफी नाराज हो गया था. हमले के तुरंत बाद खुद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चीनी दूतावास पहुंचे थे. इस दौरान चीन ने अपराधियों को पकड़ने और उनपर कार्रवाई के लिए कहा था, लेकिन पाकिस्तान अभी तक इस मसले में कुछ नहीं कर पाया है. पाकिस्तान ने हाल में अपने एक बयान में कहा था कि हमला करने वाला शख्स अफगान नागरिक था. 


यह भी पढ़ेंः Maldives News: भारत को लेकर फिर मालदीव में बवाल! समुद्र से जुड़ा है मामला