Afghanistan: 'अनाथ नहीं है अफगानिस्तान...', पाकिस्तान के गृह मंत्री को तालिबान की दो टूक
पाकिस्तान के गृहमंंत्री राणा सनाउल्लाह खान के बयान पर जवाब देते हुए अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उनका बयान उकसावे वाला है और दोनों देशों के अच्छे संबंधों को नुकसान पहुंचाता है.
Afghanistan To Pakistan: अफगानिस्तान में घुसकर तहरीक ए तालिबान ए पाकिस्तान (TTP) पर हमला करने के बयान पर तालिबान ने प्रतिक्रिया दी. तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान अनाथ नहीं है. वह अपनी संप्रभुता की रक्षा करना जानता है. वह अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा.
तालिबान नीत अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय का बयान पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह खान के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अफगानिस्तान में टीटीपी के ठिकानों को निशाना बना सकता है अगर उन्होंने (अफगानिस्तान) ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
Statement of the Ministry of Defense regarding the recent assertion of the Pakistani Interior Minister
— د ملي دفاع وزارت - وزارت دفاع ملی (@MoDAfghanistan2) January 2, 2023
The Ministry of National Defense considers as provocative and baseless recent speeches of the Pakistani Interior Minister about the presence of (TTP) in Afghanistan ...
1/4 pic.twitter.com/JZuRzmeiXH
'द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाला है बयान'
एक लिखित बयान में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि राणा का बयान दोनों पड़ोसी देशों के बीच के अच्छे संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाला है. राणा ने आरोप लगाया था कि टीटीपी का केंद्र अफगानिस्तान में है. अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी के गृह मंत्री के बयान उकसावे वाले हैं.
'अनाथ नहीं है अफगानिस्तान'
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय (Afghanistan Defence Ministry) ने कहा कि हम पाकिस्तान सरकार से कहना चाहते हैं कि किसी भी चिंता और समस्या का हल आपस में बैठकर किया जा सकता है. इस दौरान अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान अपने मालिक के बिना नहीं है. वह हमेशा की तरह अपनी मातृभूमि और क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता (Independence) की रक्षा करेगा.