Afghanistan News: अफगानिस्तान के जलालाबाद में टारगेडेट हमला, तालिबान के दो सदस्य सहित चार की मौत
Afghanistan News: जानकारी के मुताबिक, अब तक किसी भी संगठन/ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. तुलु न्यूज़ के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.
Afghanistan News: अफगानिस्तान के जलालाबाद में शनिवार की शाम एक टारगेटेड हमले में चार लोगों की मौत हो गई. तुलु न्यूज़ ने इस बात की जानकारी दी. मारे जाने वाले लोगों में दो आम नागरिक और दो तालिबान के लड़ाके शामिल हैं. तुलु न्यूज़ के मुताबिक, ये हमला शनिवार शाम पूर्वी नंगरहार प्रांत में हुआ. एक सूत्र ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.
स्थानीय अधिकारी के मुताबिक, अभी तक किसी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. यह हमला काबुल के उत्तर में परवान प्रांत के प्रांतीय केंद्र चरिकर शहर में शुक्रवार को हुए विस्फोट के बाद हुआ है. जबीउल्लाह मुजाहिद के उप प्रमुख बिलाल करीमी ने जानकारी देते हुए कहा कि विस्फोट इस्लामिक अमीरात बल के सदस्यों के एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया.
Four people were killed in a targeted attack in Jalalabad, Afghanistan on Saturday evening. Two civilians and two Taliban force members were killed, as per local officials: TOLOnews
— ANI (@ANI) October 2, 2021
गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी भी वहां से हिंसा की खबरें सामने आती रहती हैं. तालिबान मुल्क में अमन कायम करने का दावा करता है लेकिन हिंसा पर लगाम नहीं लग पाया है. हाल के दिनों में हिंसा या बर्बरता की कुछ खबरें ऐसी भी आई जिसमें सीधे तौर पर तालिबान ही शामिल रहा है. वैश्विक मंचों पर दुनियाभर के अमन पसंद देश तालिबान की हालत पर चिंता जता चुके हैं.
Umer Sharif Death: पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का 66 साल की उम्र में निधन
रूस का नया कानून, सैन्य और सुरक्षा की आलोचना करने वालों को माना जाएगा 'विदेशी एजेंट'