अफगानिस्तान में महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या, तालिबान पर शक
अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में गुरुवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक महिला पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. इसकी पुष्टि एक अधिकारी ने की है. यह घटना इस प्रांत की राजधानी जलालाबाद में हुई.
काबुल: महिलाओं की मुखर होती आवाज से आतंकी बौखला गए हैं और कैसे महिलाओं के खिलाफ खूनखराबे पर उतर आए हैं. अफगानिस्तान में महिलाओं के हक के लिए लड़ने वाली टीवी एंकर मलाला माएवंद की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना उस वक्त हुई जब मलाला अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में स्थित अपने घर से निकल रही थीं.
इसी दौरान घात लगाए आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी. अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. जानकारी के मुताबिक हमले मे मलाला को ड्राइवर भी मारा गया है.
तालिबान और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों ने हाल में कई आतंकी घटना को अंजाम दिया है जिसमें बेकसूर नागिरक मारे गए हैं. इन्हीं संगठनों पर मलाला की हत्या का शक जताया जा रहा है.
पिछले महीने अफगानिस्तान में अलग-अलग बम विस्फोटों में दो अफगान पत्रकारों की मौत हो गई थी. अंतराष्ट्रीय पंत्रकार संगठनों ने महिला पत्रकार पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि अफगानिस्तान पत्रकारों के लिए बेहद खतरनाक जगह है.
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर के बयान से तिलमिलाया चीन, तनाव के लिए उल्टा भारत को ठहराया कसूरवार
कोरोना वायरसः उड़ान के दौरान केबिन क्रू की सुरक्षा के लिए चीन ने जारी किए निर्देश, पहनना होगा डायपर