Afghanistan News Live: व्हाइट हाउस ने कहा- काबुल का हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए खुला है
Taliban Afghanistan News Live: दो दशक तक चले युद्ध के बाद अमेरिका के सैनिकों की वापसी से 2 सप्ताह पहले तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. पल पल की अपडेट के लिए एबीपी न्यूज़ पर आपका स्वागत है.
LIVE
Background
Taliban Afghanistan News Live: दो दशक तक चले युद्ध के बाद अमेरिका के सैनिकों की पूर्ण वापसी से दो सप्ताह पहले तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. अमेरिका और इसके सहयोगियों की तरफ से प्रशिक्षित अफगान सुरक्षाबलों ने घुटने टेक दिए. तालिबान का 1990 के दशक के अंत में देश पर कब्जा था और अब एक बार फिर उसका कब्जा हो गया है. अफगानिस्तान से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए एबीपी न्यूज़ पर आपका स्वागत है.
अफगानिस्तान के लोग तालिबान से भयभीत
विद्रोहियों ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया और कुछ ही दिनों में सभी बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया. तालिबान की बर्बरता देख चुके अफगानिस्तान के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. काबुल हवाईअड्डे पर देश छोड़ने के लिए उमड़ रही भारी भीड़ से यह बिलकुल स्पष्ट हो जाता है कि लोग किस हद तक तालिबान से भयभीत हैं.
काबुल एयरपोर्ट पर 7 लोगों की मौत
कल काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मचने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन अफगान नागरिक भी शामिल हैं, जो अमेरिकी वायुसेना के एक विमान के कुछ हिस्सों से लटक गये थे. कल काबुल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था. हालांकि अब अमेरिका के 3000 सैनिकों के पहुंचने के बाद इसे फिर से खोल दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद आज दोहा से काबुल पहुंचेंगे तालिबान नेता, मुल्ला बरादर हो सकता है नया राष्ट्रपति
Kabul Airport: अफगानिस्तान में कोहराम, अमेरिका के 3 हजार सैनिक पहुंचने के बाद फिर खोला गया काबुल एयरपोर्ट
इमरान खान ने अफगान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को पूर्व उप राष्ट्रपति मुहम्मद यूनुस कानूनी के नेतृत्व वाले एक अफगान प्रतिनिधिमंडल से कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में एक समावेशी सरकार का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है. अफगानिस्तान से नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल तालिबान आतंकवादियों द्वारा देश पर कब्जे के बीच रविवार को यहां बातचीत के लिए पहुंचा. इमरान खान के ऑफिस ने एक बयान में कहा कि उन्होंने यह रेखांकित किया कि पाकिस्तान से ज्यादा कोई अन्य देश अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता का इच्छुक नहीं है.
अफगानिस्तान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का पीएम मोदी ने दिया निर्देश
अफगानिस्तान की स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक. उन्होंने वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने और भारत से मदद की उम्मीद कर रहे अफगान नागरिकों को हरसंभव मदद देने के साथ ही वहां के इच्छुक अल्पसंख्यक सिखों और हिंदुओं को शरण देने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
काबुल से लोगों को निेकालने के मुद्दे पर तालिबान के संपर्क में है अमेरिका
अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिकी नागरिकों और अफगान सहयोगियों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने के कार्य में समन्वय के लिए काबुल हवाईअड्डे पर मौजूद अमेरिकी सैन्य कमांडर तालिबान नेताओं के संपर्क में हैं. पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि लोगों को बाहर निकालने के क्रम में तालिबान नेताओं के साथ आवश्यक बातचीत जारी रहेगी.
हम अपनी धऱती का इस्तेमाल किसी के खिलाफ नहीं होने देंगे- तालिबान
तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने पड़ोसियों और क्षेत्रीय देशों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम अपने क्षेत्र का इस्तेमाल दुनिया के किसी भी देश के खिलाफ नहीं होने देंगे. वैश्विक समुदाय को निश्चिंत होना चाहिए, हम प्रतिबद्ध हैं कि आपको हमारी धरती से किसी भी तरह से नुकसान नहीं होगा.
महिलाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा- तालिबान
अफगानिस्तान के टोलो न्यूज़ के मुताबिक, जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि तालिबान महिलाओं को इस्लाम के आधार पर उनके अधिकार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. महिलाएं स्वास्थ्य क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में जहां जरूरत हो वहां काम कर सकती हैं. महिलाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.
"Taliban are committed to providing women their rights based on Islam. Women can work in the health sector and other sectors where they are needed. There will be no discrimination against women," TOLOnews quotes Taliban spokesperson Zabihullah Mujahid as saying
— ANI (@ANI) August 17, 2021