Afghanistan News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- नहीं बदला तालिबान, अपने अस्तित्व के संकट से गुजर रहा
Afghanistan News: अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का बचाव करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "हमें इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि कहां सबसे बड़ा खतरा है."
Afghanistan News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि तालिबान नहीं बदला है, लेकिन अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर लेने के बाद वे इस बात को लेकर "अस्तित्व के संकट" से गुजर रहे हैं कि क्या वे वैश्विक मंच पर वैधता चाहते हैं. बाइडेन ने एबीसी के "गुड मॉर्निंग अमेरिका" पर एक साक्षात्कार में कहा कि वह इस संबंध में "निश्चित नहीं हैं" कि तालिबान "अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा एक वैध सरकार के रूप में मान्यता प्राप्त" करना चाहता है.
उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के अन्य हिस्सों में अल-कायदा और उनके सहयोगी संगठनों से अफगानिस्तान की अपेक्षा अधिक खतरा है. उन्होंने कहा कि सीरिया या पूर्वी अफ्रीका में अल-कायदा से संबद्ध समूहों से "उभरती समस्याओं" को नजरअंदाज करना "तर्कसंगत नहीं" है. उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर अमेरिका के लिए "काफी बड़ा खतरा है." अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का बचाव करते हुए बाइडन ने कहा, "हमें इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि कहां सबसे बड़ा खतरा है."
तालिबान द्वारा पिछले सप्ताह अफगानिस्तान पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित कर लेने के बाद वहां करीब 15,000 अमेरिकी मौजूद थे. बाइडन ने उसी साक्षात्कार में कहा कि वह अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों को उस समय तक रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जब तक कि हर अमेरिकी को वहां से बाहर नहीं निकाल लिया जाता. भले ही इसका अर्थ अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए 31 अगस्त की समय सीमा से आगे भी सैन्य उपस्थिति बनाए रखना हो.
यह पूछे जाने पर कि 31 अगस्त के बाद वहां से अमेरिकी नागरिकों को बाहर निकालने में प्रशासन किस प्रकार मदद करेगा, बाइडन ने कहा, "अगर वहां अमेरिकी नागरिक बच जाएंगे तो हम उन सभी को बाहर निकालने तक वहां रहने वाले हैं." व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया था कि शनिवार से अब तक अमेरिकी सेना ने करीब 6,000 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है.
ये भी पढ़ें: