पाकिस्तान ने तालिबान को दिया धोखा! दिन में की बातचीत और रात में अफगानिस्तान में कर दी एयर स्ट्राइक
Air Strike on TTP: पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना ने यह हमला अफगानिस्तान के पूर्वी पाकटीका प्रांत में किया है. हालांकि यह नहीं बताया कि हमले मे कितने लोग मारे गए हैं.
Pakistan Air Strike in Afghanistan: पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर से अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबानी सरकार को धोखा दिया है. पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार (24 दिसंबर) की रात को अफगानिस्तान के काफी अंदर तक घुसकर एयर स्ट्राइक की. पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके विमानों ने अफगानिस्तान के 4 स्थानों पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों और बमों की बारिश की.
पाकिस्तानी सेना के सूत्रों का कहना है कि अफगानिस्तान में इस हमले में 25-30 आतंकियों को मारे गए. वहीं, तालिबानी सरकार ने कहा कि पाकिस्तान सेना के एयर स्ट्राइक में महिलाओं और बच्चों समेत 15 नागरिकों की जान गई. तालिबानी रक्षा मंत्रालय ने ये ऐलान किया है कि वे इस हमले का जवाब जरूर देंगे.
अफगानिस्तान के इस इलाके में पाकिस्तान ने की एयर स्ट्राइक
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना ने यह हमला अफगानिस्तान के पूर्वी पाकटीका प्रांत में किया है. हालांकि उसने औपचारिक रूप से यह नहीं बताया कि इस हमले मे कितने लोग मारे गए हैं. पाकिस्तानी सूत्रों ने कहा कि पाकटीका प्रांत के बेरनाल जिले में मुर्घा और लामन इलाके में टीटीपी के शिविरों को निशाना बनाया गया है. दावा किया गया कि इन ठिकानों का इस्तेमाल टीटीपी का कमांडर शेर जमान, कमांडर अबू हमजा, कमांडर अख्तर मुहम्मद और टीटीपी के मीडिया संगठन उमर मीडिया कर रहा था.
तालिबान ने किया ऐलान, पाकिस्तान को देंगे करारा जवाब
पाकिस्तानी वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. तालिबानी संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे और अफगान रक्षामंत्री मुल्ला याकूब ने कहा कि इस हमले का करारा जवाब जरूर दिया जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी हमले में बच्चे और महिलाओं की जान गई है.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने ये हमला ठीक तब किया जब मंगलवार (24 दिसंबर) को अपने दूत को तालिबान के पास भेजा था और तालिबानी गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के साथ वार्ता की थी. बता दें कि तालिबान और पाकिस्तान के बीच करीब 1 साल के बाद पहली बार वार्ता हुई है. लेकिन पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों के बीच तनाव चरम पर है.
यह भी पढेृेंः क्या पाकिस्तान को हरा सकता है तालिबान? जानें कौन ज्यादा ताकतवर, किसके पास हैं ज्यादा हथियार