तालिबान का बड़ा हमला, पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों पर कब्जे का दावा, डूरंड लाइन पर युद्ध जैसे हालात
War Situation on Durand Line : तालिबान और पाकिस्तान के बीच लड़ाई शनिवार रात तक जारी रही.
Pakistan-Taliban War : पाकिस्तान की सेना और तालिबान के बीच सीमा रेखा डूरंड लाइन पर युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. TTP आतंकियों द्वारा पाकिस्तानी सेना के 16 सैनिकों की हत्या के बाद पाकिस्तानी एयर फोर्स ने अफगानिस्तान के पाक्तिका और खोस्त प्रांत में एयर स्ट्राइक कर दिया. पाकिस्तान के इस हमले में करीब 50 लोगों की जान चली गई. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने टीटीपी आतंकियों पर हमला किया है.
इस हमले से भड़के तालिबानियों ने डूरंड लाइन से सटी पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर हमला कर 19 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया. इसके अलावा 2 पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा करने का भी दावा किया है.
बता दें कि अफगानिस्तान अंग्रेजों की खींची डूरंड लाइन को नहीं मानता है. जिसे लेकर शुरू से ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तवानपूर्ण हालात बने रहते हैं. अब दोनों देशों का एक-दूसरे पर हमला करने के बाद फिर डूरंड लाइन का मुद्दा गरम हो गया है.
फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण
तालिबान और पाकिस्तान के बीच लड़ाई शनिवार की रात तक जारी थी. फिलहाल शांतिपूर्ण स्थिति है. जारी संघर्ष को देखते हुए हजारों अफगान नागरिकों को सीमाई इलाकों से हटना पड़ा है. पाकिस्तानी सेना ने यह माना है कि डूरंड लाइन के पास कई इलाकों में लड़ाई हुई है, लेकिन तालिबानी हमले में सिर्फ 1 पाकिस्तानी सैनिक की मौत हुई है.
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने दिया बयान
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में दोनों देशों के बीच खींची डूरंड लाइन को काल्पनिक रेखा करार दिया है. अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा, ’28 दिसंबर को पाकिस्तान के उन इलाकों में हमला किया गया था, जहां से अफगान जमीन पर हमले किए जाते थे.’ उन्होंने कहा कि अफगान सेना ने पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को भी जला दिया है.
तालिबान का ऐलान, डूरंड लाइन को नहीं मानते
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दशकों से डूरंड लाइन को लेकर विवाद है. अफगानिस्तान की किसी भी सरकार ने कभी भी अंग्रेजों की खींची हुई इस सीमा रेखा को स्वीकार नहीं किया है. वे हमेशा इसे काल्पनिक रेखा कहते हैं. तालिबानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता से हाल ही में जब पूछा गया कि तो उन्होंने कहा, ‘हम नहीं मानते हैं कि यह पाकिस्तान का इलाका है. यह एक काल्पनिक रेखा मात्र है.’