Afghanistan की Taliban सरकार का एलान, फरवरी में खोल दिए जाएंगे विश्वविद्यालय, लड़कियों की पढ़ाई पर साधी चुप्पी
Reopen Afghan Public Universities: बातचीत के दौरान एक बार भी नहीं बताया कि यूनिवर्सिटी खुलने के बाद पढ़ने वाली छात्राओं के लिए क्या व्यवस्था की जाएगी.
Reopen Afghan Public Universities: अगस्त में तालिबान (Taliban) के सत्ता में आने के बाद से बंद अफगानिस्तान के विश्वविद्यालय फरवरी में फिर से खुलेंगे. इस बात की जानकारी तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री ने रविवार को दी, हालांकि उन्होंने यूनिवर्सिटी में महिला छात्र वापस आ पाएंगी या नहीं इसपर कुछ नहीं कहा. उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल बकी हक्कानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने ये फैसला लिया है कि गर्म प्रांतों में विश्वविद्यालय 2 फरवरी से खोल दिए जाएंगे जबकि ठंडे क्षेत्रों में विश्वविद्यालय 26 फरवरी को फिर से खुलेंगे.
उन्होंने इस बातचीत के दौरान एक बार भी नहीं बताया कि यूनिवर्सिटी खुलने के बाद पढ़ने वाली छात्राओं के लिए क्या व्यवस्था की जाएगी. इससे पहले तालिबान अधिकारियों ने सुझाव दिया था कि महिलाओं को अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ाया जा सकता है. सरकार ने अब तक देश के ज्यादातर हिस्सों में लड़कों के लिए हाई स्कूल फिर से खोले हैं. कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटीज भी फिर से खुल गई हैं, लेकिन कई मामलों में छात्राएं कक्षा में नहीं लौट पाई हैं.
तालिबान ने किया ये दावा
तालिबान ने यह भी दावा किया कि वह अफगानिस्तान के छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय बनाएगा, जिसमें 'शरिया, मेडिकल, कृषि और इंजीनियरिंग कार्यक्रम शामिल होंगे. इस यूनिवर्सिटी में बच्चें इन चार क्षेत्रों में परास्नातक और पीएचडी डिग्री ल पाएंगे."
वहीं दूसरी तरफ स्कॉलरशिप लेकर विदेश में पढ़ने वाले छात्रों ने कहा है कि वे लोग घर लौटने में असमर्थ हैं. दरअसल वायस आफ अमेरिका (वीओए) की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के वो छात्र जो स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत विदेश जा कर पढ़ रहे हैं उनके शैक्षणिक कार्यक्रम पूरा होने के बाद छात्रों को स्वदेश लौटना होगा. लेकिन अब उन छात्रों का कहना है कि अब उनके देश में बहुत कुछ बदल गया है और अफगान छात्र अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
किसान नेता Rakesh Tikait ने बताया किसे देंगे वोट, कहा- दिल्ली में किया अपना वादा निभाए सरकार