अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती हमले में 6 की मौत,13 जख्मी
काबुल पुलिस ने बताया एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार को अफगानिस्तान की राजधानी में विस्फोट कर दिया. इसमें 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 लोग जख्मी हुए हैं.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को आतंकी हमला हुआ. यहां एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. काबुल पुलिस ने हमले की पुष्टि की है.
काबुल पुलिस ने बताया एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार को अफगानिस्तान की राजधानी में विस्फोट कर दिया. इसमें 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 लोग जख्मी हुए हैं.
काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जारदान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, आज दोपहर एक व्यक्ति अपने शरीर विस्फोटक बांधकर विस्फोट कर दिया. दुर्भाग्य से एक महिला समेत छह नागरिक मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए.
किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
हालांकि, अभी किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. ये हमला दक्षिण काबुल के कला ए बख्तियार इलाके में हुआ. पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है.
हालांकि, अभी किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. ये हमला दक्षिण काबुल के कला ए बख्तियार इलाके में हुआ. पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है.
अफगानिस्तान पर तालिबान ने किया कब्जा
अफगानिस्तान में 2021 में अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबान ने कब्जा कर लिया था. इसके बाद विदेशी सेनाओं और विद्रोही गुटों के बीच संघर्ष रुकने के बाद हिंसा की घटनाएं कम हो गई हैं. हालांकि, प्रतिबंधित आतंकवादी इस्लामिक स्टेट के ही संगठन IS खुरासान अफगानिस्तान में एक्टिव है और नियमित तौर पर हमले कर नागरिकों, विदेशियों और तालिबान अधिकारियों को निशाना बनाता रहा है.