Taliban Women Education: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने अफगान लड़कियों के लिए यूनिवर्सिटी शिक्षा पर अनिश्चितकालीन बैन लगा दिया. पढ़ाई पर रोक लगाने के बाद से ही अफगानिस्तान की लड़कियों ने अपने हक के लिए आवाज उठानी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में अफगान महिलाओं के एक छोटे ग्रुप ने गुरुवार को काबुल में तालिबान के आदेश के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए कुछ महिलाओं को गिरफ्तार भी किया गया है.


अफगानिस्तान में मानवाधिकारों पर बैन लगाने के बाद, तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को पब्लिक और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में लड़कियों के पढ़ने पर रोकने लगा दिया है. समाचार एजेंसी एएफपी की वीडियो में काबुल में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी लड़कियों ने कहा कि "उन्होंने (तालीबान) यूनिवर्सिटी से लड़कियों को बाहर कर दिया. बाहर के सम्मानित लोग, कृपया हमारा समर्थन करें, समर्थन करें.. या तो सभी के लिए अधिकार हो या किसी के लिए नहीं!" 


अब भी कई लड़कियां पुलिस हिरासत में


प्रदर्शन में शामिल रही एक प्रदर्शनकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया एएफपी को बताया, ''कुछ लड़कियों को महिला पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है, इसमें से दो को रिहा कर दिया गया है, लेकिन अब भी कई पुलिस की हिरासत में हैं. प्रदर्शन में लगभग दो दर्जन लड़कियों ने हिजाब और मास्क पहन कर सड़कों पर मार्च किया. प्रदर्शनकारी लड़कियों हाथों को ऊपर उठाए और नारे लगाते हुए तालिबान सरकार के फैसले का विरोध किया. 


प्रदर्शन कई मायने में महत्वपूर्ण


बता दें कि यह प्रदर्शन इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि अफगानिस्तान में जब से तालिबान का कब्जा हुआ है उसके बाद अफगानिस्तान में महिलाओं के नेतृत्व में संभवत: यह पहला बड़ा विरोध-प्रदर्शन है. क्योंकि अफगानिस्तान में प्रदर्शनकारियों गिरफ्तारी, हिंसा और सामाजिक कलंक का जोखिम उठाना पड़ता है.


तालिबान के अफगान लड़कियों की यूनिवर्सिटी शिक्षा पर अनिश्चितकालीन बैन करने के फैसले का अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और कई मुस्लिम राष्ट्रों ने निंदा की है. 


यह भी पढ़ें: Air Pollution: दुनिया में सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाला शहर कौन सा है? जानें