Afghanistan Taliban Commander: तालिबानी कमांडर (Talibani Commander) ने कथित तौर पर अपनी नवविवाहित दुल्हन (Bride) को घर ले जाने के लिए एक सैन्य हेलीकॉप्टर (Chopper) का इस्तेमाल किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी दुल्हन को पूर्वी अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोगार से खोस्त प्रांत (Logar to Khost province) के लिए हेलीकॉप्टर (Helicopter) से लेकर गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अफगानिस्तान की स्थानीय मीडिया खामा प्रेस ने तालिबानी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर तालिबान की हक्कानी शाखा के कमांडर के रूप में बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में, कमांडर दुल्हन के घर के पास उतरता हुआ दिखाई दे रहा है. कमांडर ने कथित तौर पर अपने ससुर को बेटी की शादी उससे कराने के बदले में दहेज के रूप में 12 लाख अफगानी रुपये दिए. एएनआई के सूत्रों ने दावा किया कि वह खोस्त में रहता है और उसकी पत्नी का घर लोगर (Logar) के बरकी बराक जिले (Barki Barak district) में है.
तालिबान ने किया कमांडर का बचाव
हालांकि, कमांडर का बचाव करते हुए तालिबान के उप प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने तर्क दिया कि आरोप झूठे हैं. उन्होंने कमांडर पर टिप्पणी को "दुश्मन का प्रचार" करार दिया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात तालिबानी कमांडर द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक सैन्य हेलीकॉप्टर के आरोप को खारिज करते हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने वायरल वीडियो को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि यह सार्वजनिक संपत्ति का घोर दुरुपयोग है.
तालिबान ने महिलाओं पर सख्त
तालिबान (Taliban) ने जब पिछले साल अफगानिस्तान (Afghanistan) पर फिर से कब्जा किया था तो उसने वादा किया था कि इस बार उसका शासन पिछले कार्यकाल (1996 से 2001 तक) की तुलना में नरम होगा. लेकिन तालिबान अपने वादे को निभाता नहीं दिख रहा है बल्कि उसने महिलाओं (Women) पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं.
यह भी पढ़ें:
Libya: लीबिया में गहराया बिजली संकट, गुस्साए लोगों ने लगा डाली टोब्रुक संसद भवन में आग