FB Bans Taliban: तालिबान को आतंकी संगठन बताकर फेसबुक ने किया बैन, अमेरिकी कानूनों का दिया हवाला
Facebook Bans Taliban: फेसबुक ने बताया कि इसने आतंकी संगठन से जुड़े कंटेंट पर निगरानी रखने और उसे हटाने के लिए अफगानिस्तान एक्सपर्ट की एक टीम बनाई है.
![FB Bans Taliban: तालिबान को आतंकी संगठन बताकर फेसबुक ने किया बैन, अमेरिकी कानूनों का दिया हवाला Afghanistan-Taliban Crisis Facebook Bans Taliban As a Terrorist Under USA Law FB Bans Taliban: तालिबान को आतंकी संगठन बताकर फेसबुक ने किया बैन, अमेरिकी कानूनों का दिया हवाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/cf92013fb8e498fe32657d75982465cf_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Facebook Bans Taliban: अफगानिस्तान में एक तरफ जहां तालिबान ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है और लोग जान बचाकर दूसरे देशों की ओर भाग रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह अपने हथियार के बल पर वहां सरकार बनाने जा रहा है. दूसरी तरफ, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने कहा कि उसने तालिबान और उसके समर्थन करने वाले सभी कंटेंट को उसने प्रतिबंधित कर दिया है, क्योंकि वह इस समूह को एक आतंकी संगठन मानता है.
कंपनी ने बताया कि इसने आतंकी संगठन से जुड़े कंटेंट पर निगरानी रखने और उसे हटाने के लिए अफगान एक्सपर्ट की एक टीम बनाई है. वर्षों से तालिबान अपने संदेश को पहुंचाने के लिए लगातार सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता रहा है. फेसबुक के प्रवक्ता ने बताया- हमारे पास अफगान एक्सपर्ट की एक टीम है, जिसमें दारी, पश्तो के रहने वाले लोग शामिल हैं और उन्हें स्थानीय चीजों की पूरी जानकारी है. ताकि प्लेटफॉर्म पर उभरते मुद्दों की पहचान करने और सतर्क करने में मदद करते हैं.
फेसबुक ने तालिबान को सोशल प्लेटफॉर्म पर किया बैन
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए फेसबुक के प्रवक्ता ने बताया- “अमेरिकी कानून के तहत तालिबान को आतंकी संगठन करार दिया गया है और हमने अपनी पॉलिसी के तहत उन्हें अपनी सेवाओं से बैन कर दिया है. इसका मतलब ये है कि हमने तालिबान और उसके समर्थन वाले कंटेंट को प्रतिबंधित कर दिया है.”
The Taliban are sanctioned as a terrorist organization under US law & we've banned them from our services under our Dangerous Organisation Policies.This means we remove accounts maintained by/on behalf of the Taliban& ban their praise,support,&representation: Facebook Spox to ANI
— ANI (@ANI) August 17, 2021
ट्विटर ने कहा- कड़ाई से करेंगे नियमों का पालन
इधर, ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा- “अफगानिस्तान में स्थिति तेजी के साथ बदल रही है. हम यह देख रहे हैं कि लोग ट्विटर पर मदद मांग रहे हैं. ट्विटर की सबसे पहली प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित रखना है और हम सतर्क हैं.” ट्विटर ने आगे कहा कि हम अपने नियमों को कड़ाई से लागू करेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट की समीक्षा जारी रखेंगे, विशेष रूप से हिंसा के महिमामंडन, प्लेटफॉर्म का मैनुपुलेशन और स्पैम के खिलाफ नीतियों को लेकर.
The situation in Afghanistan is rapidly evolving. We're also witnessing people in the country using Twitter to seek help and assistance. Twitter’s top priority is keeping people safe, and we remain vigilant: Twitter spokesperson (1/2) pic.twitter.com/wojvGgRqeO
— ANI (@ANI) August 17, 2021
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान से लड़ाई उस वक्त और खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जब वे रविवार को काबुल के बाहरी इलाकों में प्रवेश कर गए. राष्ट्रपति भवन को कब्जा में लेने और राष्ट्रपति अशरफ गानी के देश छोड़कर भागने से पहले तालिबान लड़ाकों ने खूब उत्पात मचाया.
ये भी पढ़ें:
Afghanistan News Live: तालिबान ने अफगान सरकार के कर्मचारियों से काम पर लौटने का किया आग्रह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)