Afghanistan Taliban Pilots: जब से अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान आया है, तब से वहां इस्लामिक तौर-तरीकों की ही बातें ज्यादा हो रही हैं. तालिबानी नेता मुल्क में सख्त इस्लामी कायदे-कानून के हिमायती हैं और उनका यह बदलाव फ्लाइट के पायलट-क्रू मेंबर्स पर भी लागू होता है. वहां से तालिबान के स्कूल से ट्रेनिंग लेकर निकले पायलटों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है.
इस तस्वीर को देखकर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे. तस्वीर में दिख रहे 3 लोगों को देखकर बहुत-से लोग यह तय नहीं कर पा रहे कि इन्हें देखकर हंसें या डरें. तस्वीर में 3 अफगानी शख्स हैं, जिनकी आंखों में काजल, सिर पर लंबे-लंबे बाल और हाथों में लाइसेंस नजर आ रहा है. उनके बैठने का तरीका भी कुछ अलग लग रहा है.
तालिबान एयर फोर्स के पायलटों की तस्वीर वायरल
एक पत्रकार असद हन्ना ने ट्विटर (@AsaadHannaa) पर इस तस्वीर को पोस्ट कर बताया कि ये 3 'तालिबानी पायलट' हैं, जो अफगानिस्तान में तालिबान के सेंटर से ग्रेजुएट होने पर सर्टिफिकेट लेकर निकले हैं. उनके लंबे बाल, दाढ़ी और पैर बिना जूतों के नजर आ रहे हैं. उनके सर्टिफिकेट पर हेलिकॉप्टर की तस्वीर देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि यह सर्टिफिकेट उनका पायलट लाइसेंस है, जो उन्हें तालिबान ने दिया है.
हाल में ट्रेनिंग सेंटर से ग्रेजुएशन किया पूरा
अफगानिस्तान से इस अजीब लगने वाली तस्वीर को 8वीं ब्रिगेड के आंतरिक कमांडर मंत्रालय के जनरल हारून मोबारेज ने भी शेयर किया. वहीं, अफगानिस्तान के एक पत्रकार काबुल खान ने ट्वीट कर लिखा, 'तालिबान एयर फोर्स के तीनों पायलटों को बधाई जिन्होंने एक ट्रेनिंग सेंटर से ग्रेजुएशन पूरा किया है. ये सभी अच्छे लग रहे हैं और मिशन के लिए तैयार हैं.'
सोशल मीडिया पर उड़ रहा तालिबान का मजाक
ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है. इस तस्वीर के साथ लोग तालिबान को ट्रोल कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि तालिबान ने अपने पहले 3 पायलटों को फ्लाइट सर्टिफिकेट दिया है, हो न हो 'यह उनकी जन्नत के लिए सीधी उड़ान होगी'. वहीं, कुछ ने लिखा कि तालिबान के इन फाइटर पायलट को देखकर सामने वाले की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाएगी.