अफगानिस्तान: काबुल हवाई अड्डे के पास हुआ आत्मघाती हमला 11 की मौत, 14 घायल
हवाई अड्डे पर उस समय विस्फोट हुआ जब उपराष्ट्रपति सरकारी अधिकारियों और समर्थकों की एक बड़ी भीड़ के साथ हवाई अड्डे से निकल रहे थे.
काबुल: अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम के करीब एक साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद वतन वापसी के कुछ ही देर बाद काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक आत्मघाती हमला हो गया. जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए.
हवाई अड्डे पर उस समय विस्फोट हुआ जब दोस्तम सरकारी अधिकारियों और समर्थकों की एक बड़ी भीड़ के साथ हवाई अड्डे से निकल रहे थे. बता दें कि दोस्तम उज्बेकिस्तान मूल के कद्दावर नेता हैं.
अमेरिका: टूरिस्ट बोट हादसे के 17 मृतकों में 3 बच्चे शामिल, एक की हालत गंभीर
दोस्तम के प्रवक्ता बशीर अहमद तयांज ने बताया कि दोस्तम का काफिला निकलने के दौरान विस्फोट की आवाज सुनाई दी. दोस्तम बख्तरबंद वाहन से चल रहे थे जिसके चलते वह सुरक्षित हैं.
जर्मनी: यात्रियों से खचाखच भरी बस पर हमलावर ने किया चाकू हमला, 10 घायल
हमले की जानकारी देते हुए काबुल पुलिस के प्रवक्ता हशमत स्तानीकजई ने बताया कि इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए. वहीं गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नाजीब दानिश ने बताया कि यह एक तरह का आत्मघाती हमला था और हमला करने वाले पैदल आए थे. उन्होंने आगे बताया कि मरनेवालों में एक बच्चा समेत सुरक्षाबल के कर्मी भी हैं.