Afghanistan: 'सभी पड़ोसियों के साथ चाहते हैं अच्छे संबंध लेकिन...', अफगानिस्तान के मंत्री ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
पाकिस्तान को नसीहत देते हुए अफगानिस्तान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पाक अपने देश में अशांति, उग्रवाद और कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए खुद कोई ठोस कदम उठाए.
Afghanistan: तालिबान नीत अफगानिस्तान सरकार ने पाकिस्तान की सेना (Pakistan Army) और वहां के गृहमंत्री के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. अफगानिस्तान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने कहा कि वह पड़ोसियों के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं लेकिन संप्रभुता पर किसी तरह का हमला स्वीकार नहीं किया जाएगा.
जबीहुल्लाह मुजाहिद का यह बयान पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह खान के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अफगानिस्तान में टीटीपी के ठिकानों को निशाना बना सकता है अगर उन्होंने (अफगानिस्तान) ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
افغانستان اور پاکستان کے درمیان تعلقات ، امارت اسلامیہ کے ترجمان کا بیان
— Zabihullah (..ذبـــــیح الله م ) (@Zabehulah_M33) January 3, 2023
امارت اسلامیہ افغانستان پاکستان سمیت اپنے تمام پڑوسیوں کے ساتھ اچھے ہمسائے کے طور پر بہتر تعلقات چاہتی ہے اور ان تمام وسائل و ذرائع پر یقین رکھتی ہے جو اس ہدف تک ہمیں پہنچاسکتے ہیں۔
۴/۱
पाकिस्तान के बयान पर क्या बोले जबीहुल्लाह?
राणा के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जबीहुल्लाह ने कहा कि अफगानिस्तान पाकिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे राजनयिक संबंध चाहता है, ऐसे में उनके किसी भी पड़ोसी को उकसावे वाले किसी भी बयान से बचना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि अफगानिस्तान पर इस्लामाबाद के बयान पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं, अफगानिस्तान कभी भी अपनी जमीन का इस्तेमाल पड़ोसी देश के खिलाफ उग्रवाद और अशांति फैलाने के लिए नहीं होने देगा.
पाकिस्तान को दी नसीहत
जबीहुल्लाह ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि हम पाकिस्तान से यह कहना चाहते हैं कि वह अपने देश में अशांति, उग्रवाद और कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए खुद कोई ठोस कदम उठाए. उन्होंने आगे कहा कि अफगानिस्तान खुद कानून और व्यवस्था की स्थिति को स्थिर करने की कोशिश कर रहा है और अपने पड़ोसियों के प्रति समान सकारात्मक दृष्टिकोण की अपेक्षा रखता है.