Africa: ट्यूनीशिया में भूमध्य सागर को पार कर इटली जा रही बोट डूबी, 19 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत
Tunisia Boat sinks News: अफ्रीका महाद्वीप के उत्तरी सागर में प्रवासियों से भरी बोट हादसे का शिकार हो गई. ये हादसा उस जगह हुआ, जहां पहले भी नौकाएं डूबी हैं.
Boat sinks off Tunisia: अफ्रीका महाद्वीप के उत्तरी देश ट्यूनीशिया के पास एक बोट समुद्र में डूब गई. इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की जान चली गई. बोट में सवार सभी लोग प्रवासी बताए जा रहे हैं. यह नौका-हादसा भूमध्यसागर पार कर इटली जाते समय हुआ.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद वहां बचाव-कार्य शुरू किया गया. हालांकि, अभी किसी के जिंदा बचने की खबर नहीं आई है. घटना का पता तब लगा, जब एक मानवाधिकार समूह ने रविवार को ट्यूनीशिया के पास बोट डूबने की सूचना दी. बताया जा रहा है कि उस बोट के डूबने से उप-सहारा अफ्रीका के कम से कम 19 प्रवासियों की मौत हो गई है.
इस इलाके में ऐसी कई घटनाएं हो चुकीं
हफ्तेभर में, इटली की ओर जाने वाली नौकाओं के साथ हादसे की कई घटना सामने आई हैं. यहां प्रवासियों को ले जाने वाली 5 नौकाएं दक्षिणी शहर सफैक्स के करीब डूब चुकी हैं, जहां 67 लोग लापता और नौ लोग मृत घोषित किए गए.
3 दिन पहले भी समुद्र में डूबी थी नाव
इससे पहले, 23 मार्च को भी ट्यूनीशिया के दक्षिण-पूर्वी तट के पास कई अफ्रीकी प्रवासी नौकाएं डूबी थीं. उस दिन के हादसों में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग लापता हो गए. बताया जा रहा है कि वे सभी लोग भूमध्यसागर पार करके इटली जाने की कोशिश कर रहे थे.
इस साल इटली पहुंचे इतने प्रवासी
यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्यूनीशिया से इटली जाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इस साल इटली पहुंचने वाले कम से कम 12 हजार प्रवासी ट्यूनीशिया छोड़ चुके है. इसकी वजह आपराधिक घटनाओं को माना जा रहा है. पिछले महीने, ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद ने देश में रहने वाले उप-सहारा अफ्रीकी प्रवासियों पर अपराध बढ़ाने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें: