Sahara Desert in Africa : दुनियाभर में कई ऐसे स्थान जहां लोगों को घुमना बेहद पसंद है. कुछ के आकार, कुछ की सुंदरता और कुछ स्थानों की विशिष्टता उन्हें विशेष बनाती हैं, जहां लोग घूमना पसंद करते हैं. इनमें सोने की तरह चमकते रेत की टीले भी शामिल हैं, जो अपनी चमक से लोगों को अपनी ओर खींचते हैं. अफ्रीका में स्थित सहारा रेगिस्तान भी किसी अजूबे से कम नहीं है. सहारा दुनिया का सबसे बड़ा और पृथ्वी पर सबसे गर्म रेगिस्तान है, जो 9,200,000 वर्ग किलोमीटर में फैला है.


सहारा रेगिस्तान में कितने देश समाए हैं


सहारा रेगिस्तान अफ्रीका में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान है, जो अफ्रीका के 11 देशों में फैला हुआ है. इनमें मोरक्को, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, लीबिया, मिस्र, पश्चिमी सहारा, मॉरिटानिया, माली, नाइजर, चाड और सूडान शामिल है. सहारा रेगिस्तान मुख्य रूप से अपने रेत के टीलों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इसमें चट्टानी पठार, नमक के मैदान, और पहाड़ भी हैं. वहीं, इसकी सबसे ऊंची चोटी एमी कौसी है, जो चाड के तिबेस्टी पर्वत में 3,415 मीटर ऊंचा ज्वालामुखी है.


सहारा रेगिस्तान में होती है बर्फबारी


उल्लेखनीय है कि सहारा की जलवायु बेहद ही कठोर है. दिन के समय यहां का तापमान 58 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. वहीं, रात के वक्त यही तापमान -6 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है. ऐसे में दिलचस्प बात यह है कि दुनिया के सबसे गर्म रेगिस्तान में बर्फबारी होने लगती है. साल 2018 में अल्जीरिया में 15 इंच तक बर्फ गिरी, जो रेगिस्तान में एक बेहद ही दुर्लभ नजारा है.


600 फीट ऊंचे बर्फ के टीले बनते हैं सहारा रेगिस्तान में


सहारा रेगिस्तान में रेत के टीले के अलावा बर्फ के टीले भी बनते हैं. जिनकी ऊंचाई 600 फीट तक भी होती है. जो कि न्यूयॉर्क के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की ऊंचाई से लगभग दोगुनी है. इसके अलावा इसमें 20 से ज्यादा झीलें भी है, जिनमें अधिकतर खारे पानी की है. वहीं, सहारा का चाड झील, जो स्थानीय लोगों के भरण-पोषण करने वाली एक मीठे पानी की झील है.


यह भी पढे़ेंः आर्थिक तंगी की मार झेल रहे पाकिस्तान को जल्द ही मिलने वाला है अरबों डॉलर, जानिए कौन कर रहा मदद