पत्नी-पति के बीच बहस, तकरार और विवाद घर-घर की कहानी है. मामूली कहासुनी के बाद दोनों के बीच जिंदगी सामान्य हो जाती है. ऐसा शायद ही कभी देखने में आता हो कि नाराजगी और कड़वाहट भारी पड़ गई हो. लेकिन इटली में ऐसी घटना घटी जिसने पति-पत्नी के बीच कड़वाहट की अनोखी मिसाल पेश कर दी.
पत्नी से मामूली कहासुनी के बाद दूर सफर पर निकला पति
दरअसल, पति अपनी पत्नी से कहासुनी के बाद इतना ज्यादा नाराज हो गया कि उसने अपना गुस्सा शांत करने के लिए लंबी यात्रा पर निकल पड़ा. उसने 418 किलोमीटर की यात्रा पैदल ही चलकर तय कर ली और उसे इस दौरान एहसास भी नहीं हुआ. पति लगातार चलता रहा और चलते-चलते बहुत दूर निकल आया. आपको बता दें कि इटली में कोरोना वायरस महामारी के चलते कर्फ्यू लागू है.
बीच सड़क अकेले शख्स पर पुलिस की नजर पड़ी, तो उसे पता चला कि घर से बहुत दूर निकल आया है. पुलिस पति को पकड़ कर थाने ले आई और घटना की जानकारी हासिल की. जांच-पड़ताल में पता चला कि पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. 48 वर्षीय शहरी ने पुलिस वालों को घटना की जानकारी सुनाई तो मौके पर मौजूद सभी जवान हैरान रह गए.
गुस्सा शांत करने के लिए एक हफ्ता चलता रहा पैदल
पति ने बताया, "मेरी पत्नी से तकरार हो गई थी, जिसके बाद गुस्सा शांत करने के लिए मुझे घर से बाहर जाना पड़ा और एक हफ्ते से लगातार पैदल चल रहा हूं." उसने ये भी बताया कि सात दिनों के पैदल सफर में उसने किसी ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं किया. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पति की कहानी सुनने के बाद होटल में उसके ठहरने की व्यवस्था की और पत्नी को गुमशुदा पति के मिल जाने की सूचना दी. हालांकि, पुलिस ने कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर पति को चार सौ यूरो का जुर्माना भरने को कहा है.
विराट कोहली लगातार कैच क्यों छोड़ रहे हैं, पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने बताई यह वजह