China Taiwan Conflict: बाइडेन की चेतावनी के बाद चीन ने जोर आजमाइश को और बढ़ाया, 30 लड़ाकू विमानों ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में लांघी हदें
China Taiwan Conflict: चीन और ताइवान के बीच तनातनी के बीच चीन ने लांघी हदें, 30 मई को ताइवान के हवाई क्षेत्र में उड़ाया 30 लड़ाकू विमान.
![China Taiwan Conflict: बाइडेन की चेतावनी के बाद चीन ने जोर आजमाइश को और बढ़ाया, 30 लड़ाकू विमानों ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में लांघी हदें After Biden's warning, China stepped up its efforts, 30 fighter jets crossed the limits of Taiwan's airspace ANN China Taiwan Conflict: बाइडेन की चेतावनी के बाद चीन ने जोर आजमाइश को और बढ़ाया, 30 लड़ाकू विमानों ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में लांघी हदें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/0fe9ca0aaa0dcf5b33ea732eccf129c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
China Taiwan Conflict: हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) के इलाके में चीन की सीनाजोरी का सिलसिला जारी है. ताइवान पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) की तरफ से दी गई चेतावनी के बाद चीन ने अपनी जोर आजमाइश को और बढ़ा दिया है. इस कड़ी में 30 मई को चीन के 30 विमानों ने ताइवान (Taiwan) की हवाई हदों का उल्लंघन किया.
ताइवान सरकार के मुताबिक चीनी वायुसेना (Chinese Air Force) के विमानों दक्षिण पश्चिम के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन से दाखिल हुए थे. इस घुसपैठ में चीनी वायुसेना के दो अवाक्स, छह जे-16, आठ जे-11 और 4 जे-10 लड़ाकू विमान समेत कई युद्धक जेट शामिल थे.
मिसाइल रक्षा प्रणाली को भी सक्रिय कर दिया
ताइवानी रक्षा मंत्रालय (Taiwanese Ministry of Defense) के अनुसार चीन की इस हवाई सेंधमारी के जवाब में उसने भी अपने लड़ाकू विमानों को उड़ाया. वहीं रेडियो चेतावनी देने के साथ ही मिसाइल रक्षा प्रणाली को भी सक्रिय कर दिया गया है. कुछ देर बाद चीनी विमान अपने क्षेत्र में लौट गए.
60 से अधिक विमानों ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब चीनी वायुसेना ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी हो. गाहे-बगाहे चीनी वायुसेना अपने विमानों को ताइवान के करीब भेजती है. मगर बीते कुछ दिनों में यह सिलसिला बढ़ा है. बीते 10 दिनों के दौरान चीनी वायुसेना के 60 से अधिक विमानों ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी है.
ये भी पढ़ें:
CM Yogi का बड़ा बयान, 'अयोध्या के बाद नई अंगड़ाई लेते दिख रहे हैं Kashi और Mathura, आगे बढ़ना होगा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)