Elon Musk: टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. एलन मस्क ने हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों में से एक ट्विटर को खरीदा है. वहीं अब एलम मस्क ने एक नया ट्वीट कर कोका-कोला खरीदने की बात की है जो तेजी से वायरल हो रहा है. 


एलन मस्क ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, "अब मैं कोका-कोला खरीदूंगा ताकि कोकीन डाल सकूं." एलन मस्क के इस ट्वीट पर आधे घंटे में ही 7 लाख से ज्यादा लाक्स आ चुके हैं तो वहीं हाज़ारों लोगों ने इस पर कमेंट किया है. बता दें, एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है. जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने कुछ समय पहले ट्विटर की 9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी जिसके बाद अब उन्होंने ट्विटर का 100 परसेंट स्टेक हासिल कर लिया. 






ट्विटर में होगा बदलाव


एलन ने ट्विटर खरीदने के बाद कहा कि, ट्विटर एख डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानवता पर बात और चर्चा की जाती है. ट्विटर को आगे नए और बेहतर फीचर्स के साथ हम बनाना चाहते हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि, ट्विटर के पार एंड टू एंड एन्क्रिप्शन होना चाहिए जिससे आपका मैसेज कोई और ना पढ़ सके. 



यह भी पढ़ें.


Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला का केंद्र पर बड़ा आरोप - इफ्तार के वक्त काटी जा रही है बिजली, लाउडस्पीकर विवाद का भी किया जिक्र  


Prashant Kishor: कांग्रेस के क्यों नहीं हुए प्रशांत किशोर, जानिए पर्दे के पीछे की पूरी कहानी