वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश के ब्लड इंफेक्शन का इलाज चल रहा है. बुश के कार्यालय की ओर से कल जारी बयान के मुताबिक, 93 साल के पूर्व राष्ट्रपति की सेहत में सुधार हो रहा है. उन्हें रविवार को ह्यूस्टन मेथोडिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया.


बारबरा का निधन बीते मंगलवार को हुआ और बुश ने शनिवार को ही अपनी पत्नी बारबरा का अंतिम संस्कार किया था. आपको बता दें कि बुश अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश (2001-2009) के पिता हैं.


बुश को पार्किंसन की भी बीमारी है जिसकी वजह से उन्हें अपनी रोजमर्रा का ज़्यादातर हिस्सा व्हीलचेयर पर गुज़राना पड़ता है. उन्हें इसकी वजह से कई बार निमोनिया की शियाकत हुई और हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा.


पार्किंसन की बीमारी ने उनके शरीर के निचले हिस्से को प्रभावित किया है, हालांकि उनका बाकी का शरीर ठीक से काम करता है. आपको बता दें कि अमेरिका के पांच जीवित पूर्व राष्ट्रपतियों में बुश सबसे ज़्यादा उम्र के हैं.