इजरायल ने हिजबुल्लाह के डिप्टी कमांडर को किया ढेर, हमास चीफ सिनवार के बाद अब बदला टारगेट
Israel-Hezbollah War: इजरायल को हिजबुल्लाह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. इजरायल की एयर फाॅर्स ने बिंट जेबील इलाके के डिप्टी कमांडर आतंकी नसेर अबेद अल-अजीज राशिद को मार गिराया है.
Israel-Hezbollah War: लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच लगातार संघर्ष बढ़ता जा रहा है. इसी बीच इजरायली एयरफाॅर्स ने हिजबुल्लाह के बिंट जेबील इलाके के डिप्टी कमांडर आतंकी नसेर अबेद अल-अजीज राशिद को ढेर कर दिया.
नसेर अबेद अल-अजीज राशिद बिंट जेबिल क्षेत्र से इजरायली नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. इसे हिजबुल्लाह पर एक बड़े नुकसान के तौर पर देखा रहा है. इससे पहले उसने लेबनान में हिजबुल्लाह बटालियन कमांडर हुसैन मुहम्मद अवादा को मार गिराया था.
लेबनान पर लगातार हमले कर रहा है इजरायल
23 सितंबर से इजरायली सेना लेबनान पर हवाई हमले कर रही है. बुधवार (16 अक्टूबर) को आईडीएफ ने अपने बयान कहा था कि इजरायली सेना ने 45 से अधिक हिजबुल्लाह लड़ाकों को मार गिराया है. इसके अलावा उसने हथियार भंडारण सुविधा, लांचर और सैन्य बुनियादी ढांचे सहित सैन्य समूह से संबंधित 150 से अधिक ठिकानों को नष्ट कर दिया है.
हिजबुल्लाह ने दी है इजरायल को धमकी
वहीं, इससे पहले हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल को चेतावनी दी है. हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इजरायल के खिलाफ अपने युद्ध में एक नया चरण शुरू कर रहा है. उसने कहा कि उसने सैनिकों को निशाना बनाने के लिए सटीक-निर्देशित मिसाइलों का इस्तेमाल करेगा.
गौरतलब है कि इजरायल का आरोप है कि सिनवार पिछले साल हुए 7 अक्टबूर के हमले का मास्टरमाइंड था. इस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी जबकि 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था. सिनवार को 16 अक्टूबर को इजरायली सेना ने मार गिराया. इजरायल ने गुरुवार हमास लीडर की मौत की आधिकारिक रूप से घोषणा की. इस हमले के बाद ही इजरायल ने गाजा पर हमला किया था.
अलजजीरा की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक 7 अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 42,438 लोग मारे गए हैं और 99,246 घायल हुए हैं.