Imran Khan Arrest: इमरान खान के बाद उनकी पत्नी को भी किया जा सकता है गिरफ्तार, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दिए संकेत
Imran Khan Arrest News: गृह मंत्री ने कहा कि इमरान खान को कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुए. उन्हें राष्ट्रीय खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. इस बात के संकेत पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दिए हैं.
मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेशी के लिए आए इमरान खान को गिरफ्तार किया गया. पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने बताया कि इमरान को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया है. उन पर देश के खजाने को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. इस केस में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी का भी नाम शामिल है. ऐसे में उनकी भी गिरफ़्तारी की जा सकती है.
दरअसल, इमरान खान पर अल-कादिर ट्रस्ट मामले में धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज हैं. आरोप है कि यूनिवर्सिटी के लिए इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने जमीन को गैर कानूनी तरीके से हड़प लिया और दोनों ने पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज को गिरफ्तारी के नाम पर धमकाकर अरबों रुपये की जमीन अपने नाम करा ली.
इसके साथ ही खान की गिरफ्तारी को लेकर सनाउल्लाह ने कहा कि उन्हें कई बार नोटिस जारी किया गया. लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुए. उन्हें राष्ट्रीय खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने कार्रवाई की है. इससे पहले पीटीआई कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि गिरफ़्तारी के दौरान पीटीआई नेता के साथ मारपीट हुई. उन्हें धक्का देकर गिराया गया. हालांकि सनाउल्लाह ने इन आरोपों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि इमरान को प्रताड़ित नहीं किया गया है.
इस्लामाबाद में धारा 144 लागू
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल जारी है. पीटीआई समर्थक सड़कों पर उतर बवाल काट रहे हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए पुलिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी है. पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.
पाकिस्तान के हालात पर दुनिया भर की नजरें
उधर पाकिस्तान में तेजी से बिगड़ते हालातों पर दुनिया भर भर की नजरें टिकी हुई है. चीन, सऊदी अरब, अमेरिका के विदेश विभाग ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से उनके नागरिकों की सुरक्षा पुख्ता करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: Imran Khan Arrest: कौन है पाकिस्तान का सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज जिनकी वजह से इमरान खान गिरफ्तार हुए