भारत के बाद पाकिस्तान ने भी कोविड-19 से मौत के आंकड़े पर WHO की रिपोर्ट खारिज की, कहा- यह पूरी तरह निराधार
COVID-19 Death Toll: WHO की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पाकिस्तान में कोविड से 2,60,000 लोग मारे गए, लेकिन आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या 30,369 थीं.
Pakistan Questions WHO's Report: पाकिस्तान सरकार ने देश में कोविड-19 की वजह से हुई मौतों की संख्या पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. सरकार ने आंकड़े एकत्र करने के लिए संयुक्त राष्ट्र निकाय की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया है. उसने मौतों की संख्या जुटाने के लिए इस्तेमाल किए गए सॉफ्टवेयर में त्रुटि की आशंका जताई है. बता दें इससे पहले भारती डब्ल्यूएचओ के आंकड़े पर सवाल उठा चुका है.
डब्ल्यूएचओ की हाल में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पाकिस्तान में कोविड से 2,60,000 लोग मारे गए, लेकिन आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या 30,369 थीं.
‘यह पूरी तरह से निराधार है’
‘समा न्यूज’ ने स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल के हवाले से अपनी एक खबर में कहा, ‘‘हम कोविड से हुई मौतों पर ‘मैन्युअल’ रूप से आंकड़े एकत्र कर रहे हैं, इसमें कुछ अंतर हो सकता है लेकिन यह सैकड़ों हजारों में नहीं हो सकता. यह पूरी तरह से निराधार है.’’
डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को कहा था कि पिछले दो वर्षों में लगभग 1.5 करोड़ लोगों ने या तो कोरोना वायरस के संक्रमण से या स्वास्थ्य प्रणालियों पर पड़े इसके प्रभाव के कारण जान गंवाई. दक्षिण पूर्व एशिया, यूरोप और अमेरिका में ज्यादातर लोगों की मौत हुईं.
सरकार को संदेह सॉफ्टवेयर में है त्रुटि
पटेल ने कहा कि सरकार ने विश्व स्वास्थ्य निकाय के आंकड़े को खारिज करते हुए उसे गणना प्रक्रिया के बारे में बताया है. ‘समा न्यूज’ की खबर के अनुसार, सरकार को डब्ल्यूएचओ द्वारा मौतों की संख्या जुटाने के लिए इस्तेमाल किए गए सॉफ्टवेयर में त्रुटि का संदेह है.
इस बीच, स्वास्थ्य से जुड़े मामलों पर तत्कालीन प्रधानमंत्री के पूर्व विशेष सहायक फैसल सुल्तान ने कहा कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों पर डब्ल्यूएचओ का आंकड़ा “विश्वसनीय नहीं है”.
यह भी पढ़ें:
Mystery Disease In US Children: अमेरिकी बच्चों में सामने आई रहस्यमय बीमारी, 109 मामलों की जांच जारी