Poster Controversy: भारत की आपत्ति के बाद, कनाडा के म्यूजियम ने दी ‘काली’ फिल्म के पोस्टर पर प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?
Kaali Poster Controversy: टोरंटो में रहने वाली फिल्मकार लीना मणिमेकलई ने शनिवार को ट्विटर पर अपनी शॉर्ट फिल्म ‘काली’ का पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे.
Kaali Poster Controversy: फिल्मकार लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की शॉर्ट फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर जारी विवाद के बीच टोरंटो स्थित आगा खान म्यूजियम (Aga Khan Museum) ने हिंदू और अन्य धर्मों के सदस्यों के खिलाफ "अनजाने में अपराध करने" के लिए गहरा खेद व्यक्त किया है. एक बयान में, म्यूजियम ने कहा कि टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी (Toronto Metropolitan University) 'अंडर द टेंट' परियोजना के तहत कनाडाई बहुसंस्कृतिवाद (Canadian Multiculturalism) के हिस्से के रूप में विविध जातीय और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के छात्रों के कार्यों को एक साथ लाई.
बयान में कहा गया, "टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी का प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन (Project Presentation) आगा खान म्यूजियम में आयोजित किया गया था. कला के माध्यम से अंतरसांस्कृतिक समझ और संवाद को बढ़ावा देने के संग्राहलय के मिशन के तहत यह आयोजन किया गया था. इस मिशन का अभिन्न अंग है विविध धार्मिक अभिव्यक्तियों और समुदायों के विश्वास के लिए सम्मान."
म्यूजियम ने जताया खेद
बयान के मुताबिक "म्यूजियम को गहरा खेद है कि 'अंडर द टेंट' के 18 लघु वीडियो में से एक और इसके साथ जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट ने अनजाने में हिंदू और अन्य धार्मिक समुदायों के सदस्यों को अपमानित किया है."
इससे पहले ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) ने कनाडाई प्राधिकारियों से लघु फिल्म ‘काली’ से जुड़ी सभी आपत्तिजनक सामग्री हटाने की अपील की थी. उच्चायोग ने कनाडा में मौजूद हिंदू समुदाय के नेताओं से वहां प्रदर्शित लघु फिल्म के पोस्टर में हिंदू देवी के ‘अपमानजनक चित्रण’ को लेकर शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया है.
फिल्मकार लीना मणिमेकलई ने ट्वीट किया था पोस्टर
टोरंटो में रहने वाली फिल्मकार लीना मणिमेकलई ने शनिवार को ट्विटर पर अपनी शॉर्ट फिल्म ‘काली’ (Kaali) का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें हिंदू देवी को धूम्रपान करते और हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा थामे हुए दिखाया गया है. इस पोस्टर के सामने आने के बाद मणिमेकलई पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगने लगे.
सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके खिलाफ ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलई’ (लीना मणिमेकलई को गिरफ्तार करो) हैशटैग ट्रेंड करने लगा. वहीं, ‘गौ महासभा’ नामक समूह के एक सदस्य ने बताया कि उसने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में मणिमेकलई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: